हमें तो अपनों ने लूटा, गैरों में कहां दम था, नौकरी के नाम पर मामा की बेटी ने ठगे 30 लाख, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, एसपी से लगाई इंसाफ की गुहार
We were robbed by our own people, outsiders had no power, uncle's daughter cheated us of Rs 30 lakh in the name of job, police is not taking any action, appealed to SP for justice
कोरबा : कोरबा के 15 ब्लॉक में रहने वाला एक परिवार 30 लाख रुपयों की ठगी का शिकार हो गया. ठगने वाला भी कोई और नहीं बल्की परिवार के ही रिश्तेदार हैं प्रशासन के कई विभागों में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर परिवार से अलग-अलग किश्तों में 30 लाख रुपए ले लिए गए. नौकरी नहीं लगने पर रुपयों की मांग करने पर घुमाया जा रहा है. पुलिस से शिकायत करने के बाद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है.
आम जनता को ठगों से बचाने के लिए पुलिस क्या कुछ नहीं कर रही है. इसके बावजूद इसके लोग ठगों के चंगुल में फंसकर अपनी जिंदगी भर की कमाई गंवा बैठते हैं. कई मामलों में तो अपने ही अपनों को धोखा देते हैं. ऐसा ही कुछ 15 ब्लॉक निवासी सूर्यवंशी परिवार के साथ हुआ है.
जहां परिवार में रहने वाले चार युवाओं को सरकारी नौकरी लगाने का लालच देकर उनकी मामा की बेटी ने तीस लाख रुपयों की ठगी कर ली. नकद और फोन पे के जरिए पूरे पैसों का लेनदेन हुआ है.
रुपए देने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तब पैसों की मांग की गई. लेकिन पैसे वापस नहीं हुए. लिहाजा पुलिस से मामले की शिकायत की गई. लेकिन पुलिस ने भी इस दिशा में कोई गंभीरता नहीं दिखाई. तीस लाख रुपए देने के बाद पूरा परिवार सड़क पर आ गया है. और ठगने वाले लोग फरार चल रहे हैं.
अपनों से ही ठगे जाने के बाद सूर्यवंशी परिवार पूरी तरह से टूट चुका है. और रुपए वापसी की आस में पुलिस के चक्कर काट रहा है. पुलिस की तरफ से भी उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही है. एसपी को परिवार ने अपना दुःखड़ा सुनाया। जहां से उन्हें मदद की उम्मीद लगी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



