अभनपुर में भारत माला प्रोजेक्ट के कंटेनर में लगी भीषण आग, 2 लोगों की जलकर मौत, दो ने भागकर बचाई जान, चीख-पुकार से दहला इलाका

A huge fire broke out in a container of Bharat Mala project in Abhanpur, 2 people burnt to death, two saved their lives by running away, the area was shaken by the screams

अभनपुर में भारत माला प्रोजेक्ट के कंटेनर में लगी भीषण आग, 2 लोगों की जलकर मौत, दो ने भागकर बचाई जान, चीख-पुकार से दहला इलाका

रायपुर/अभनपुर : अभनपुर में अग्निकांड कंटेनर मौत का ताबूत बन गया. रायपुर जिले के अभनपुर में भारत माला प्रोजेक्ट के साइट पर भीषण हादसा हो गया. कंटेनर में लगी आग से दो श्रमिकों की जिंदा जलने से मौत हो गई और दो लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई. यह हादसा अभनपुर के भारत माला प्रोजेक्ट साइट पर हुआ है.
गरियाबंद रायपुर जिले के अभनपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रविवार की रात भारत माला प्रोजेक्ट के अंतर्गत शालीमार कंपनी द्वारा बनाए जा रहे साइट पर एक कंटेनर में अचानक आग भड़क गई. कंटेनर में चार मजदूरों में से दो की जिंदा जलकर मौत हो गई. जबकि दो अन्य किसी फिल्मी सीन की तरह कंटेनर से निकलकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे.
आग इतनी तेज़ थी कि चंद मिनटों में कंटेनर पूरी तरह राख हो गया। अंदर फंसे दोनों व्यक्तियों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला.
फिलहाल हादसे की असली वजह साफ नहीं हो पाई है. कुछ लोगों का कहना है कि कंटेनर में खाना पकाने के दौरान गैस लीक हुई. जिससे आग लगी. वहीं कुछ लोग इसे शॉर्ट सर्किट का नतीजा बता रहे हैं. दोनों संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस और दमकल विभाग की टीम जांच में जुट गई है.
हादसे में बचे दोनों मजदूरों ने बताया कि जब कंटेनर से धुआं और आग की लपटें निकलने लगीं. तब उन्होंने जैसे तैसे बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. मगर इस दौरान अंदर में मौजूद दो शख्स जल गए. अगर कुछ सेकंड और देर होती. तो शायद वे भी जिंदा जल जाते. 
घटना की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और कंपनी प्रबंधन से जवाबतलबी शुरु हो गई है. शुरुआती जांच में लापरवाही के संकेत मिल रहे हैं. मृतकों की पहचान और हादसे के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है.
प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. जिसके लिए कंटेनर में उचित विद्युत व्यवस्था की कमी को जिम्मेदार ठहराया गया है. इस प्रोजेक्ट में कार्यरत कंपनी पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगा है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB