CG NEWS : ट्रेनों के डोंगरगढ़ स्टापेज में कटौती, नवरात्र पर लाखों श्रद्धालुओं की बढ़ी परेशानी

CG NEWS : छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी मंदिर में नवरात्र पर लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। यहां 9 दिनों तक मेला लगता है इस

CG NEWS : ट्रेनों के डोंगरगढ़ स्टापेज में कटौती, नवरात्र पर लाखों श्रद्धालुओं की बढ़ी परेशानी

CG NEWS : छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी मंदिर में नवरात्र पर लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। यहां 9 दिनों तक मेला लगता है इस साल भी डोंगरगढ़ में मेले में लाखों लोगों के पहुंचने की संभावना है। इस बीच रेलवे द्वारा जारी की गई सूचना से ट्रेनों से डोंगरढ़ मेले में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की चिंता बढ़ा दी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय रेलवे ने डोंगरगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनों के डोंगरगढ़ स्टापेज में कटौती कर दी है। रेल्वे ने यात्री सुविधा के नाम पर केवल रायपुर, सिकंदराबाद तथा गोंदिया, दुर्ग लोकल का रायपुर तक विस्तार किया है। जबकि पहले नवरात्र पर्व पर रेल्वे द्वारा एक दर्जन से अधिक सुपर फास्ट तथा एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थाई स्टॉपेज डोंगरगढ़ में दिया जाता था। इसके अलावा नवरात्री पर्व पर नई लोकल तथा पैसेंजर ट्रेनों को भी चलाया जाता था।

मेंटेनेंस के नाम पर रद्द की गई ट्रेने

कई लोकल ट्रेनों का विस्तार भी किया जाता था, लेकिन इस बार नवरात्री पर्व पर रेल्वे ने ट्रेनों पर कटौती कर दी है, जिससे दर्शन के लिए ट्रेन से आने वाले दर्शनार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। आपको बता दें कि वर्तमान में रेल्वे द्वारा कई ट्रेनों को मेंटेनेंस के नाम पर रद्द किया गया है। वहीं ट्रेनों को आउटरो पर घंटो खड़ा कर दिया जा रहा है। मेले के नाम पर रेल्वे द्वारा टिकट बिक्री पर अतिरिक्त मेला शुल्क लिया जाता है।