Elon Musk : एलन मस्क के पिता को बेटे की हत्या की चिन्ता !

वाशिंगटन : एलन मस्क के पिता ने कहा है कि सरकारी फैसलों पर उनके असर के बारे में एक रिपोर्ट के बाद उन्हें चिंता है कि टेस्ला के सीईओ की हत्या हो सकती है।

Elon Musk : एलन मस्क के पिता को बेटे की हत्या की चिन्ता !

वाशिंगटन : एलन मस्क के पिता ने कहा है कि सरकारी फैसलों पर उनके असर के बारे में एक रिपोर्ट के बाद उन्हें चिंता है कि टेस्ला के सीईओ की हत्या हो सकती है। एलन मस्क के पिता ने अमे‎रिकी मी‎डिया को बताया कि उन्हें डर है कि उनके अरबपति बेटे की हत्या की जा सकती है। 77 साल के एरोल मस्क ने मी‎डिया में आए एक हालिया लेख की आलोचना भी की। जिसमें यूक्रेन में जंग के बारे में सरकारी फैसलों पर दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के असर के बारे में बताया गया था।

पेंटागन के अधिकारियों ने बताया था कि एलन मस्क के साथ एक ‘अनिर्वाचित अधिकारी’ की तरह व्यवहार किया गया। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यूक्रेन युद्ध में स्पेसएक्स के स्टारलिंक सेटेलाइट कितने महत्वपूर्ण थे। एलन मस्क के बुजुर्ग पिता ने कहा कि यह एक चोट पहुंचाने वाला काम है, एलन मस्क पर एक छद्म सरकार का गहरा साया पड़ चुका है।

馬斯克父親揭露馬斯克童年從小家教嚴格軍事化教育| 法新社| LINE TODAY

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें डर है कि यह ‘छद्म सरकार’ उनके बेटे की हत्या कर सकती है? तो उन्होंने हां में जवाब दिया। उन्होंने व्लादिमीर पुतिन के प्रति उनके रवैये पर चिंता भी जताई। बता दें ‎कि पिछले साल मई में स्पेसएक्स के यूक्रेनी सैनिकों को स्टारलिंक टर्मिनल देने के फैसले पर रूस के स्पेस चीफ के साथ बहस के बाद एलन मस्क ने मजाक में कहा था कि वह ‘रहस्यमय परिस्थितियों में मर सकते हैं।

एक एक्स इंजीनियर ने पहले ही बताया था कि दो अंगरक्षक बाथरूम सहित कंपनी मुख्यालय के आसपास एलन मस्क के लगातार साथ रहते थे। मई में दायर एक मुकदमे में कहा था कि उन्होंने अपने एक्स ऑफिस के बगल में एक बाथरूम बनाने का भी अनुरोध किया था ताकि उन्हें आधी रात में अपने सिक्योरिटी स्टाफ को जगाना न पड़े। एलन मस्क की सुरक्षा संबंधी चिंताएं पिछले दिसंबर में उनके निजी जेट को ट्रैक किए जाने के विवाद के दौरान सबसे अधिक तेजी से उभरी थीं। एलन मस्क ने इससे पहले कहा था कि उनके बेटे को ले जा रही कार का एक शख्स ने यह सोचकर पीछा किया था कि उसमें टेस्ला के सीईओ खुद सवार हैं।(एजेंसी)