संदिग्ध हालत में युवक की मौत पर परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, दो हफ्ते बाद भी पुलिस मौन, आखिर किसके सामने गिड़गिड़ाने से मिलेगा इंसाफ?
Family members suspect murder after the young man died under suspicious circumstances, police silent even after two weeks, after all, who should we plead before to get justice?

रायगढ़ : रायगढ़ शहर के बोईरदादार निवासी राजू मिरी की संदिग्ध हालत में हुई मौत को लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में गंभीरता नहीं दिखा रही है. जिससे वे इंसाफ के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं. मृतक के बड़े भाई विजय मिरी ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की है.
मिली जानकारी के मुताबिक राजू मिरी का शव जोएमजे अस्पताल और सूर्य विहार कॉलोनी के बीच नाले के पुल पर संदिग्ध हालत में मिला था. शव पर गहरे जख्म, दाहिने कंधे पर 5-6 इंच का गहरा घाव और पसली-कंधे पर किसी भारी वाहन के टायर के निशान मिले हैं.
राजू मिरी, जो गुरु घासीदास मेडिकल कॉलेज, रायगढ़ के पास फल दुकान चलाता था. परिजनों का दावा है कि 2 मार्च 2025 को संजय कोसले, अनिल बरगति और शिवा यादव के साथ गया था. उसी रात 8 से 9 बजे के बीच जेएमजे अस्पताल और सूर्य विहार कॉलोनी के बीच स्थित नाले के पास उसकी मौत की खबर आई. मृतक के बड़े भाई विजय मिरी ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि राजू की मौत प्राकृतिक नहीं बल्कि षड्यंत्रपूर्वक हत्या है. परिजनों ने आरोप लगाया कि राजू को साथ ले जाने वाले तीनों संदिग्धों ने उसकी हत्या कर शव को हादसा का रुप देने की कोशिश की.
परिजनों ने मांग की है कि इन तीनों संदिग्धों की मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल निकाली जाए. ताकि सच सामने आ सके. परिजनों का आरोप है कि 6 मार्च 2025 को उन्होंने थाना प्रभारी चक्रधर नगर और पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी थी. लेकिन दो हफ्ते बीतने के बावजूद कोई जांच या कार्रवाई नहीं हुई है. पुलिस ने अभी तक संदिग्धों से पूछताछ भी नहीं की है और न ही मृतक का पोस्टमार्टम रिपोर्ट परिवार को सौंपी गई.
पुलिस कार्रवाई में देरी से नाराज मृतक के बड़े भाई विजय मिरी और अन्य परिजन लगातार सीएसपी ऑफिस और थाने के चक्कर काट रहे हैं. हर बार उन्हें “आज आओ, कल आओ” कहकर टाल दिया जाता है. परिजनों ने मृतक की तस्वीरें और सीसीटीवी फुटेज के साथ उच्च अधिकारियों से मांग की है कि इस मामले की गंभीरता से जांच हो और दोषियों को सख्त सजा मिले. उनका कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI