मां से मिलने जा रहे युवक की रास्ते में मौत, ट्रेलर की चपेट में आने से हुआ हादसा, वाहन जप्त, ड्राइवर गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस
Young man going to meet his mother died on the way accident happened after being hit by a trailer vehicle seized driver arrested police engaged in investigation
रायगढ़ : रायगढ़ जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां जोरापाली चौराहा पर ट्रेलर ने युवक को टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई. खबर पर पहुंची पुलिस ने शव को जिला अस्पताल पहुंचाया. यह मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक नोबेल यादव पिता रत्थूराम यादव उम्र 32 साल निवासी टुंड्री अपनी मां से मिलने रायगढ़ जा रहा था. इस दौरान पीछे से आ रही ट्रेलर वाहन नम्बर CG13 AA 5819 ने ठोकर मार दिया. पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है. और आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



