शराब पीने वालों के लिए खुशखबरी, आज से सरकारी दुकानों में सभी ब्रांड की मिलेगी मदिरा, सरकार ने लागू की नई प्रणाली, 20 लाख पेटी का दिया ऑर्डर

Good news for liquor drinkers liquor of all brands will be available in government shops from today government implemented new system ordered 20 lakh boxes

शराब पीने वालों के लिए खुशखबरी, आज से सरकारी दुकानों में सभी ब्रांड की मिलेगी मदिरा, सरकार ने लागू की नई प्रणाली, 20 लाख पेटी का दिया ऑर्डर

रायपुर : छत्तीसगढ़ में शराब प्रेमियों को पिछले पांच साल बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. क्योंकि बाजार में मिडिल और हायर रेंज की शराब नहीं मिलती थी. ऐसे में शराब के शौकीनों के पास कोई च्वाइस नहीं थी और उन्हें लो स्टैंडर्ड की शराब पीना पड़ता था. वो भी दूसरे राज्यों से 30 से 40 परसेंट ज्यादा दरों पर.
रसूख वाले लोग नागपुर और मध्यप्रदेश के शहरों से पसंदीदा शराब मंगा लेते थे. लेकिन मिडिल और लोवर क्लास के लोगों को मन मारकर लोकल शराब निर्भर रहना पड़ता था. लेकिन अब सरकार लायसेंसी सिस्टम खत्म करदिया. और पुरानी व्यवस्था कायम कर दी है. इसलिए पांच साल के लंबे इंतजार के बाद आज 11 सितंबर से सभी ब्रांड्स की शराब मिलनी शुरु हो जाएगी जाएगी. 
छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने के बाद दो महीने पहले जुलाई में लायसेंसी सिस्टम खत्म कर फिर से पुरानी व्यवस्था कायम की गई थी. इसके तहत ब्रेवरेज कारपोरेशन ने शराब खरीदी का काम शुरु किया. सरकार ने इसके लिए आईएएस श्याम धावडे को बस्तर कमिश्नर से वापस बुलाकर ब्रेवरेज कारपोरेशन की कमान सौंपी.
गौरतलब है कि ब्रेवरेज कारपोरेशन के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक अब ब्रांड और स्टॉक की कोई कमी नहीं होगी. 11 से 15 सितंबर के बीच शराब की दुकानों में ब्रांड्स की उपलब्धता सुनिश्चित हो जाएगी. जिससे छत्तीसगढ़ के शराब पीने वालों को अपनी पसंदीदा शराब आसानी से मिल सकेगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb