सिम्स में बेबस मेडिकल इंटर्न्स की मजबूरी का फायदा उठा रहे और धमकी देकर कर रहे शारीरिक शोषण फिर भी सरकार चुपचाप क्यों? -शैलेश पांडेय

In SIMS they are taking advantage of the helplessness of helpless medical interns and sexually exploiting them by threatening them yet why is the government silent? - Shailesh Pandey

सिम्स में बेबस मेडिकल इंटर्न्स की मजबूरी का फायदा उठा रहे और धमकी देकर कर रहे शारीरिक शोषण फिर भी सरकार चुपचाप क्यों? -शैलेश पांडेय

बिलासपुर : बिलासपुर के सिम्स मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में मेडिकल इंटर्न्स के साथ यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ के मामले में सरकार ने चुप्पी साध लिया है. मामला बिलासपुर के मेडिकल इंटर्न्स के साथ का है. जहां इंटर्न्स के साथ सिम्स के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने अपने साथ काम करने वाले मेडिकल इंटर्न्स के साथ यौन उत्पीड़न किया और धमकी देकर की इंटर्नशिप एक्सटेंशन नहीं करेगा.
इस मामले की शिकायत सरकार से और ज़िला प्रशासन से किया गया फिर भी अभी तक जांच जांच का खेल चल रहा है और इंटर्न्स को न्याय नहीं मिला. सरकार शायद इंटर्न्स के साथ न्याय नहीं करना चाहती है और इस घटना को बहुत महत्व नहीं दे रही है. बीजेपी की सरकार में अभी सिर्फ छह महिना ही हुआ है और सरकार ने विधानसभा में बताया है कि सिर्फ बिलासपुर में छह महीने में एक सौ तीस से ज्यादा घटनाएँ रेप की हो चुकी हैं.
बिलासपुर में मासूम बच्चियों के साथ भी दुष्कर्म की घटनाएँ हुई है और लज्जारहित सरकार इन घटनाओं की रोकथाम नही कर पा रही है और बिलासपुर में बेटियाँ और महिलाएँ सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रही है. आए दिन कहीं न कहीं रेप की घटनाएँ सरकार क़ानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है.
सिम्स की घटना जिसमे बिस्तर को शेयर करने की बात आयी है. एक डॉक्टर द्वारा,ये कितनी शर्मनाक घटना है और एसे में जबकि मेडिकल इंटर्न्स सुरक्षित नहीं है तो मरीज किस विश्वास से हॉस्पिटल में आयेंगे और मरीज़ों के परिजन कैसे सुरक्षित रहेंगे.
हॉस्पिटल में लोगो का इलाज होता है मजबूरी में लोग हॉस्पिटल में आते है मरीज़ों की मजबूरी का फायदा उठाकर उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाएगा तो कैसे स्वास्थ्य सेवाएँ अच्छे से चल सकेंगी.
सिम्स में डॉक्टर के खिलाफ साहस दिखाकर लिखित शिकायत किया गया यानि कितना अत्याचार पहले हो चुका है उसके बाद इंटर्न्स ने ये कदम उठाया होगा फिर भी सरकार और प्रशासन इसके ख़िलाफ़ कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है यानि बीजेपी सरकार जो महतारी वंदन योजना चलाती है वो बस एक दिखावा है असलियत में महिलाओं के साथ क्या हो रहा है सरकार में ये बिलासपुर में दिख रहा है.
सरकार को मेडिकल इंटर्न्स के साथ न्याय करना चाहिए और उन्हें एक सुरक्षित वातावरण देना चाहिए और शहर के डॉक्टर्स को भी इस समय मेडिकल इंटर्न्स का साथ देकर उन्हें मानसिक मजबूती देने की जरुरत है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb