महासमुंद में सड़क हादसों में एक की मौत, दो घायल, भिलाई में सिलेंडर से भरे खड़े ट्रक से कार जा टकराई, होटल कारोबारी की गई जान

One killed two injured in road accidents in Mahasamund car collided with a truck loaded with cylinders in Bhilai hotel businessman died

महासमुंद में सड़क हादसों में एक की मौत, दो घायल, भिलाई में सिलेंडर से भरे खड़े ट्रक से कार जा टकराई, होटल कारोबारी की गई जान

महासमुंद में सड़क हादसों में एक की मौत, दो घायल

महासमुंद : महासमुंद जिले की दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत हो गई. पहली घटना खल्लारी थाना क्षेत्र की है. मामाभांचा से पचेड़ा के बीच पेट्रोल पंप के पास एक टैंकर नम्बरCG07 CD 2408 ने मोटर साइकिल को अपनी चपेट में लिया.
मिली जानकारी के मुताबिक खम्हारमुड़ा खल्लारी निवासी पंकज कमार उम्र 26 साल अपनी मोटर साइकिल में सोमवार को महासमुंद से अपने घर जा रहा था. मामाभांचा के आगे पेट्रोल पंप के पास टैंकर ने टक्कर मार दी. इससे पंकज कमार की मौके पर ही मौत हो गई.
टैंकर बागबाहरा से रायपुर के लिए निकला था. मृतक पंकज कमार कोमाखान के खैरटखुर्द प्राइमरी स्कूल में प्यून का काम करता था. पुलिस ने टैंकर को जब्त कर ड्राइवर को पकड़ लिया है.
दूसरे हादसे में नरतोरा चौक (झलप) में दो मोटर साइकिल में टक्कर हो गई. इस हादसे में एक महिला और एक पुरुष के घायल होने की खबर है. इलाज के लिए बागबाहरा अस्पताल में पहुंचाया गया है.
एनएच-53 और एनएच-353 पर ऐसे कई जगह हैं. जहां वाहन चलाते समय असावधानी भारी पड़ती है. इन जगहों पर सड़क सुधार के लिए कोई प्रयास नहीं किए गए. अक्सर सड़क हादसे लापरवाही किव्झ से ही हो रहे हैं. इसके अलावा वाहनों की रफ्तार, सड़कों पर गड्ढे, सीट बेल्ट न लगाना, दोपहिया चालकों द्वारा हेलमेट नहीं पहनना और शराब पीकर वाहन चलाना, बारिश के सीजन में खुद वाहन से फिसलकर गिर जाने से भी लोगों की जान जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

भिलाई में सिलेंडर से भरे खड़े ट्रक से कार जा टकराई 

भिलाई नगर : रक्षाबंधन के दिन भिलाई के स्मृति नगर चौकी अंतर्गत सूर्या मॉल की तरफ से अवंती बाई चौक आ रही तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े सिलेंडर से भरे ट्रक में पीछे से घुस गई. इस दुर्घटना में शहर के होटल व्यवसायी युवक की मौत हो गई. जबकि कार सवार एक अन्य युवक गंभीर रुप से घायल हकत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस हादसे की खबर पर पहुंची पुलिस ने दोनों कार सवार युवकों काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया. दूसरे की हालत नाजुक है. मृत युवक की पहचान स्टील कॉलोनी में संचालित मिश्रा भोजनालय के संचालक राधिका नगर सुपेला निवासी विनय मिश्रा उम्र 35 साल के रुप में हुई है.
शाम करीब पौने 5 बजे अवंती बाई चौक से पहले एक एलपीजी गैस सिलेंडर से भरा ट्रक सडक़ किनारे खड़ा था. इसी दौरान सूर्या मॉल की तरफ से तेज रफ्तार ब्रेजा कार आई. कार फरीद नगर निवासी शफीक खान की बताई जा रही है. कार को राधिका नगर निवासी स्टील कॉलोनी में होटल व्यवसाय करने वाले विनय मिश्रा पिता दुर्गेश मिश्रा चला रहे थे.
परिचालक की सीट पर जुनवानी निवासी आशीष शुक्ला साथ में बैठे हुए थे. कोहका चौक से पहले मोड़ पर ड्राइवर ने कार को तेजी से लाते हुए खड़े ट्रक में घुसा दिया. गाड़ी इतनी रफ्तार में थी कि ट्रक के पिछले हिस्से में कार का पूरा इंजन घुस गया. हादसे के बाद कार के एयर बैग भी खुले. लेकिन वे भी दोनों को बचा नहीं सके. 
खबर पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पिछले दरवाजे के रास्ते दोनों युवकों को गाड़ी से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने विनय मिश्रा को मृत घोषित कर दिया है.
विनय मिश्रा के निधन की खबर से परिवार में मातम पसर गया. शहर व्यावसायियों ने भी उनके निधन पर शोक जताया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

ट्रेलर ने बाइक सवार पति पत्नी को मारी जोरदार टक्कर, पत्नी की मौके पर मौत, पति घायल

रायगढ़ : जुटमिल थाना अंतर्गत सत्यनारायण बाबाधाम तिराहे पर सोमवार शाम 6 बजे ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर पति-पत्नी सड़क हादसे हो गए. हादसे में महिला की घटनास्थल में मौत हो गई. वही पति ट्रेलर के बीच से बच निकला सुरक्षित आई हलकी चोट आई है.
मिली जानकारी के मुताबिक विभाकर सिंह गुडेली से फ्लाई एश डंप कर लौट रहा था. ट्रेलर गुड़ेली निवासी खगेश साहू का बताया जा रहा है. मृतका जिले के भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के कांशीचुवा निवासी बताया जा रहा है. जो रक्षाबंधन के लिए शहर आई हुई थी. इस मामले में जुटमिल पुलिस ने आरोपी ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही मे जुट गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb