Entertainment News : पंकज उधास की कुल संपत्ति, उन्होंने बड़ा बंगला, लक्जरी कारें और भारी पैसा छोड़ा

Entertainment News : महज ₹1 से अपना करियर शुरू करने वाले पंकज उदास अपने पीछे दौलत का इतना बड़ा अंबार लगा गए हैं कि दोनों हाथों से लुटाया जाए फिर भी सात जन्म कम पड़ जाएं 72 साल की उम्र में पंकज उदास इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं उनके गाय गाने चांदी जैसा रंग है तेरा और चिट्ठी आई है आज भी लोगों

Entertainment News : पंकज उधास की कुल संपत्ति, उन्होंने बड़ा बंगला, लक्जरी कारें और भारी पैसा छोड़ा

इतनी सम्पत्ति छोड़ गए पंकज उदास: पंकज उधास की कुल संपत्ति, उन्होंने बड़ा बंगला, लक्जरी कारें और भारी पैसा छोड़ा

Entertainment News : महज ₹1 से अपना करियर शुरू करने वाले पंकज उदास अपने पीछे दौलत का इतना बड़ा अंबार लगा गए हैं कि दोनों हाथों से लुटाया जाए फिर भी सात जन्म कम पड़ जाएं 72 साल की उम्र में पंकज उदास इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं उनके गाय गाने चांदी जैसा रंग है तेरा और चिट्ठी आई है आज भी लोगों के कानों में गूंज रहा है पंकज उदास ने अपने करियर की शुरुआत साल 1980 में गजल एल्बम आहट से की थी इस एल्बम ने उस वक्त सारे वड्स तोड़ दिए थे

इसके बाद उन्होंने लगातार एक के बाद एक कई और एल्बम्स दी और इन सभी को लोगों का खूब प्यार मिला पंकज उदास फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं आते थे लेकिन अपनी मेहनत के बल पर उन्होंने इंडस्ट्री को अपने कदमों में झुका लिया साल 1986 में महेश भट्ट ने पंकज उदास से अपनी फिल्म नाम में एक गाना गाने की गुजारिश की और तब पंकज ने चिट्ठी आई है गाया यह गाना इतना बड़ा सुपर हिट हुआ कि आज भी लोग इसे गुनगुनाते हैं उन्होंने 700 से भी ज्यादा फिल्मों में गाने गाए मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंकज उदास अपने पीछे करीब ₹ करोड़ से ज्यादा की संपत्ति छोड़ गए हैं

वह लग्जरी लाइफ जिया करते थे फिल्मों इवेंट्स के जरिए उनकी अच्छी कमाई होती थी गानों की रॉयल्टी से उन्हें मोटा पैसा मिलता था दुनिया भर में उनके बड़े-बड़े शोज हुआ करते थे पंकज उदास का मुंबई में एक आलीशान बंगला है जो शहर के पेडर रोड पर बना है उनके इस घर का नाम हिल साइड है उनका कार कलेक्शन भी शानदार था रिपोर्ट्स की माने तो उनके पास सी महंगी और लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है जो उनकी शानदार लाइफ स्टाइल की झलक पेश करती हैं परिवार में पंकज उदास अपनी पत्नी फरीदा और दो बेटियों रीवा और नायाब को छोड़ गए हैं उनका कोई बेटा नहीं था परिवार के लिए पंकज इतनी दौलत बना गए हैं कि उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी...