शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी आरोपी को पुलिस ने किया राजस्थान से गिरफ्तार, कई राज्यों के 30 से ज्यादा मामले दर्ज

Police arrested the accused of cheating in the name of share trading from Rajasthan more than 30 cases registered in many states

शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी आरोपी को पुलिस ने किया राजस्थान से गिरफ्तार, कई राज्यों के 30 से ज्यादा मामले दर्ज

रायपुर : सायबर पुलिस ने सायबर ठगी के मामले में कार्रवाई करते हुए शेयर मार्केट ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को रायपुर सायबर पुलिस ने पकड़ने कामयाबी पाई है.
मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी प्रोफ़ेसर डॉ. डी. सुनील एम एस, एम सी एच ऑर्थो (यू के) पिता एम एल देवांगन उम्र 48 साल अशोका रतन पंडरी रायपुर ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से उनसे 2.92 करोड़ रुपए की ठगी होने की रिपोर्ट थाना पंडरी में दर्ज कराई. जहां अपराध क्रमांक 163/24 धारा 420, 34 भादवि पंजीबद्ध किया गया.
इस  मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले की जांच रेंज साइबर थाना, रेंज रायपुर को सौंपी गई थी. पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा द्वारा रेंज साइबर थाना रेंज रायपुर की टीम को तकनीकी सबुत इकठ्ठा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के बारे में निर्देश दिया गया. निर्देसानुसार कार्यवाही करते हुए जांच में आरोपियों द्वारा उपयोग किए जा रहे बैंक खातों एवं मोबाइल नंबरों की जानकारी हासिल की गई.
राजस्थान निवासी आरोपी अवदेश नागर द्वारा पता बदल-बदल कर कई बैंकों में खाता खुलवाकर अपने अन्य साथी की सहायता से उक्त बैंक खातों में प्रार्थी से रकम जमा करवाए गए थे. इन बैंक खातों में अलग-अलग राज्यों के 30 से ज्यादा पुलिस थाना और साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज है.
आरोपी अवदेश नागर पिता कंवर लाल नगर उम्र 24 साल पता 75 धोबी बस्ती मियादा, तहसील खानपुर झालावाड़ राजस्थान को 12 अगस्त 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा के लिए भेजा गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb