ग्राम तौरेंगा में निकला अजगर सांप, ग्रामीणों की लगी भीड़, पलंग खोलते ही उड़े होश, अंदर कुंडली मारे बैठा था विशालकाय अजगर

Python snake found in village Taurenga crowd of villagers gathered senses were blown away as soon as the bed was opened a giant python was coiled inside

ग्राम तौरेंगा में निकला अजगर सांप, ग्रामीणों की लगी भीड़, पलंग खोलते ही उड़े होश, अंदर कुंडली मारे बैठा था विशालकाय अजगर

गरियाबंद/पांडुका : राजिम के पास पांडुका वन परिक्षेत्र के ग्राम तौरेंगा  में 15 फीट का लंबा अजगर सांप निकल आया. अजगर को देखकर किसानों और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. अजगर सांप को देखने के लिए खेत में ग्रामीणों की भीड़ लग गई. सांप करीब 15 फीट लंबा और भयानक था. जिसकी खबर देकर ग्रामीणों ने सर्प मित्र को बुलाया और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद अजगर सांप को रेस्क्यू किया.
अजगर को घने जंगलों में ले जाकर के छोड़ दिया गया. अजगर सांप को देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुड़ गई. सांप इतना लंबा था कि उसे लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.
बता दे बरसाती के टाइम पर यह सांप का काफी तादाद में निकलते हैं. यह ग्रामीण इलाकों में काफी ज्यादा तादाद में खेत और जंगलों में से आबादी वाले क्षेत्र में आ जाते हैं. इसलिए इन सांपों से सुरक्षित रहना जरुरी है. अगर कहीं पर भी खतरनाक सांप दिखता है. तो उसकी खबर वन विभाग टीम को देनी चाहिए और फौरन खतरनाक सांपों से दूर हो जाना चाहिए.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

पलंग खोलते ही उड़े होश, अंदर कुंडली मारे बैठा था विशालकाय अजगर

खरगोन : मध्य प्रदेश के खरगोन में एक घर में पलंग खोलते ही घरवालों के होश उड़ गए. जब अंदर 8 फीट लंबा अजगर कुंडले मारे बैठा मिला. इसके बाद वन विभाग की टीम को बुलाया गया. तब जाकर अजगर का रेस्क्यू हो सका.
खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर बड़वाह वन रेंज कारियामल में एक घर के लोग उस समय दंग रह गए, जब पलंग के अंदर विशालकाय अजगर दिखाई दिया. इसके बाद वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी गई. तब तक अजगर को देखने ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.
सोसायटी फॉर एनिमल एंड वेलफेयर के सदस्यों ने घर से करीब 8 फीट लंबे मादा अजगर(इंडियन रॉक पाइथॉन)का रेस्क्यू किया. आश्चर्य की बात ये रही कि अजगर पलंग के बॉक्स के अंदर आराम से कुंडली मारकर बैठा था. 
परिवार के सदस्यों ने जब पलंग के बॉक्स को खोला तो उसमें कपड़ों पर ही अजगर कुंडली मारे बैठा हुआ था. ये देख घरवाले घबरा गए. परिजनों की सूचना पर संस्था के सदस्यों ने अजगर का रेस्क्यू किया. सोसाइटी फॉर एनिमल एंड वेलफेयर के सदस्यों ने कहा जंगल में घर होने से अजगर कहीं से आकर पलंग के बॉक्स में घुस गया था.
संस्था के प्रमुख टोनी शर्मा ने बताया कि करियामाल में दीपक वर्मा ने फोन से सूचना दी कि उनके घर में अजगर है. वहां पहुंचने पर देखा की घर में बिस्तर की पेटी में अजगर बैठा हुआ है. इस दृश्य को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. वे लोग इस अजगर का रेस्क्यू देखने के लिए काफी देर तक घर में मौजूद थे.
संस्था के सदस्यों अजय कौशल और अथर्व शर्मा ने पलंग के बॉक्स से अजगर का रेस्क्यू किया. एनिमल वेलफेयर के सदस्यों ने सुरक्षित रेस्क्यू करके वन विभाग को सूचना दे दी. इसके बाद वन क्षेत्र में अजगर को छोड़ दिया गया. टोनी ने बताया कि करियामाल में घर के आसपास जंगल है हो सकता है कि अजगर जंगल में से घर में आ गया हो. वहीं पलंग का बॉक्स खुला होने पर अंदर जाकर बैठ गया हो. पहले भी घर के आसपास सांप और अजगर निकलने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb