UP NEWS: इम्पैक्ट कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, थूनापुर, भोट ज़िला रामपुर  में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया 

UP NEWS: इम्पैक्ट कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, थूनापुर, भोट ज़िला रामपुर  में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया 

इस अवसर भारत के पहले उपराष्ट्रपति व दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली 

डॉ० राधाकृष्णन जिनका जन्म भी 05 सितंबर को हुआ था के जीवन पर प्रकाश डाला गया I 

No description available.

UP NEWS एक शिक्षक और शिष्य के बीच में शिक्षा और ज्ञान का संबंध होता है। हमारे जीवन में शिक्षा और शिक्षक दोनों ही बहुत ज़रूरी हैं, क्योंकि हमारी जिंदगी को संवारने में हमारे माता-पिता के बाद इनकी भूमिका सबसे अहम होती है। क्योंकि शिक्षक दिवस शिक्षकों के आदर और सम्मान का दिन का है इसलिए छात्र छात्राओं द्वारा शिक्षकों को तरह तरह के गिफ्ट भेंट किए गये और उनके सम्मान में कवितायें, शायरी और स्पीच दी गई I कई छात्र छात्राओं ने शानदार नाटक और नृत्य पेश किए I 

इस अवसर शिक्षकों ने भी अपने विचार पेश किए और छात्र छात्राओं को कामयाबी के गुर सिखाये I 

इस अवसर पर कॉलेज चेयरमैन डॉ० सुल्तान अहमद सैफ़ी, एम०डी० सरताज अहमद, प्राचार्य प्रो० आसिम अहमद वरिष्ठ प्रवक्ता राजेश शर्मा, सुशील कुमार, डॉ० शाज़िया, डॉ० आशीष, यासमीन ज़ैदी, अनीस अहमद, शिखा शर्मा, हिमानी सिंह, रामंदीप कौर, शुवेब त्यागी, शिवम् चंद्र, आसिम ख़ान, सी० लाल, नगमा बी, डॉ० विकी सैनी, डॉ० दानिया अहमद, यासर ख़ान, विकास कौशल, सूरज गंगवार, रेहान नय्यर, अनुप्रिया वशिष्ठ, रूबी आशरा, महताब, अंशिका शर्मा, मो० आरिफ़ सैफ़ी, मुस्कान ख़ान, साहिबा उमर, सनम ख़ान, तैबा अंजुम, आदि मौजूद  
रहे I 

संचालन छात्र छात्राओं द्वारा किया गया I