New Variants Of Corona : केरल के बाद महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 पांव पसारने लगा...

New Variants Of Corona : कोरोना के नए वेरिएंट ने पूरे दुनिया को चिंता में डाल दिया है। भारत भी इससे अछूता नहीं है। यहां केरल के बाद महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में नया वेरिएंट जेएन.1 पांव पसारने लगा है। नतीजा ये है

New Variants Of Corona : केरल के बाद महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 पांव पसारने लगा...

New Variants Of Corona : कोरोना के नए वेरिएंट ने पूरे दुनिया को चिंता में डाल दिया है। भारत भी इससे अछूता नहीं है। यहां केरल के बाद महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में नया वेरिएंट जेएन.1 पांव पसारने लगा है। नतीजा ये है कि भारत में कोरोना के केस नौ दिनों के भीतर दोगुना हो गए हैं। केरल के बाद महाराष्ट्र और गोवा में नए वेरिएंट के 19 मामलों का पता लगा है। इसमें से एक मामला महाराष्ट्र का है, जबकि 18 मामले गोवा के बताए जा रहे हैं। देश में कोरोना के केस बढ़कर 2 हजार के करीब पहुंच गए हैं। जबकि 11 दिसंबर को कोरोना के मामले 938 थे। महामारी के फिर लौटने से केंद्र ने गहरी चिंता जताई है। आज इस मसले पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया सभी राज्यों के मंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे।

कोरोना का यह नया वेरिएंट जेएन.1 इस वक्त अमेरिका, चीन और सिंगापुर में जमकर कहर बरपा रहा है। बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ रहे हैं। अस्पतालों में भी बेड फुल हैं। सिंगापुर ने तो सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी है। उधर, डब्ल्यूएचओ ने इस नए वेरिएंट को क्लासिफाइड करते हुए वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट की कैटेगरी में डाल दिया है। हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इस नए वेरिएंट से लोगों में कोरोना तेजी से तो फैल रहा है लेकिन, मौत की संख्या काफी कम है। इसलिए डरने के बजाय सतर्क रहने की जरूरत है। 

Corona JN.1 Variant : केरल के बाद इन दो राज्यों में भी मिला नया वेरिएंट,  एक्सपर्ट्स ने किया अलर्ट | After kerala this 2 states also have covid JN.1  Variant | TV9 Bharatvarsh

संगठन का दावा है कि बाजारों में उपलब्ध वैक्सीन इस नए वेरिएंट को मात देने में पूरी तरह से सक्षम है।नेशनल इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) कोविड टास्क फोर्स के सह-अध्यक्ष डॉ. राजीव जयदेवन ने बताया, जेएन.1 पश्चिमी देशों में सबसे तेजी से बढ़ने वाला कोरोना का नया वेरिएंट है। इन देशों में यह तेजी से फैला है। उन्होंने कहा कि यह आम तौर पर 10 दिन बाद असर दिखा रहा है, लेकिन मामलों का पता लगाना इस बात पर निर्भर करता है कि टेस्टिंग कितने दिन पहले हुई है। इसलिए सतर्कता जरूरी है। एक अधिकारी के अनुसार, गोवा में जेएन.1 वेरिएंट के 18 मामले उन लोगों के हैं, जो हाल ही में संपन्न हुए एक फिल्म महोत्सव में शरीक हुए थे।

Covid 19 New Variant XBB.1.16.1 Symptoms And Treatment For Adults And Kids  | बच्चों और बुजुर्गों के लिए बेहद घातक है कोरोना का नया वेरिएंट XBB.1.16.1,  जानें बचाव के तरीके

जबकि महाराष्ट्र में जेएन.1 का मामला गोवा-महाराष्ट्र सीमा पर डिटेक्ट हुआ है। उन्होंने कहा कि अभी हमे नहीं लगता कि फिलहाल चिंता की कोई बात है। भारत में कोविड मामलों में वृद्धि अन्य देशों के मुकाबले काफी कम है। देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी केंद्र सरकार के लिए चिंता की बात है। मामला इसलिए भी गंभीर है क्योंकि अधिकतर मामले कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 के हैं। 11 दिसंबर को कोरोना के केस 938 थे जबकि 19 दिसंबर को कुल मामले बढ़कर 1970 हो गए हैं। यानी 9 दिनों में कोरोना केस दो गुना हो गए हैं।(एजेंसी)