कपड़े नहीं दिलाने पर पत्नी करने लगी विवाद, चूल्हा जलाने रखी लकड़ी से सिर पर वार कर ले ली जान, आरोपी पति गिरफ्तार

Wife started arguing over not getting clothes took life by hitting her head with wood kept for burning the stove accused husband arrested

कपड़े नहीं दिलाने पर पत्नी करने लगी विवाद, चूल्हा जलाने रखी लकड़ी से सिर पर वार कर ले ली जान, आरोपी पति गिरफ्तार

रायगढ़ : रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में मामूली सी बात पर एक पति ने डंडे से पीट-पीटकर अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है. यह मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम फूलीकुंडा निवासी पंचराम पंडो उम्र 27 साल ने अपनी पत्नी सुमारी पंडो उम्र 25 साल के साथ लारीपानी साप्ताहिक बाजार गया हुआ था. वहां उसकी पत्नी सुमारी पंडो ने नये कपड़े दिलाने की मांग की. महिला के पति पंचराम ने मना किया. इसके बाद दोनों के बीच बाजार में ही विवाद हो गया. पंचराम सुमारी को बाजार में ही छोड़कर घर पहुंच गया.
काफी देर बाद जब उसकी पत्नी सुमारी घर पहुंची. तब दोनों के बीच फिर से विवाद हो गया. दोनों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि पंचराम ने लकड़ी के डंडे से महिला के सिर पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी को लगा था कि संभवत महिला ठीक हो जाएगी. इसलिये उसने महिला के शव को रात भर घर में ही रखा. महिला के सुबह तक होश में नहीं आने के बाद उसने ही मामले की जानकारी गांव के ग्रामीणों को दी. इसके बाद पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली.  
ग्रामीणों ने बताया कि पंचराम और सुमारी पंडो ने करीब चार साल पहले ही लव मैरीज की थी. उनका एक बच्चा भी है. मामूली विवाद के बाद यह घटना घटित हो गई. महिला की हत्या की जानकारी मिलते ही लैलूंगा पुलिस फूलीकुंडा गांव पहुंचकर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज करते हुए उसे लेकर पूछताछ कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb