राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का नाम नहीं बता पाए आत्मानंद स्कूल के बच्चे

विधायक ने शिक्षकों को लगाई फटकार छत्तीसगढ़ संवाददाता राजपुर, 7 मार्च। सरकार शिक्षा व्यवस्था को लेकर काफी खर्च कर रही है, बावजूद इसके सुधार होते नहीं दिख रहा है। शिकायत मिलने पर सामरी विधायक ने राजपुर के वार्ड क्रमांक 06 में स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल का औचक निरीक्षण किया और शिक्षकों को बच्चों को ठीक से पढ़ाने के कड़े निर्देश दिए। बुधवार को सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने राजपुर के वार्ड क्रमांक 6 में स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने जब बच्चों से राज्य का नाम, मुख्यमंत्री का नाम, प्रधानमंत्री का नाम एवं राष्ट्रपति का नाम सहित कई अन्य सवाल पूछे तो बच्चे उत्तर देने में असमर्थ दिखे, जिसे देख विधायक भडक़ गई और पढ़ाने वाले शिक्षकों को जमकर फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान भाजपा जिला महामंत्री संजय सिंह विधायक प्रतिनिधि शिवनाथ जायसवाल नगर पंचायत अध्यक्ष धरम सिंह प्रदीप जायसवाल अनिल तिवारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी आदित्य पटनवार तहसीलदार यशवंत कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे। तत्काल ली शिक्षकों की मीटिंग स्वामी आत्मानंद स्कूल के कक्षाओं के निरीक्षण के बाद सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने इंग्लिश मीडियम प्रायमरी स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों की तत्काल मीटिंग ली। उन्होंने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए शिक्षकों को पढ़ाई की गुणवत्ता सुधारने हेतु कड़े निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस बार आप लोगो को मौका दे रही हूँ मै पुन: स्कूल का निरीक्षण के लिए आऊँगी और यदि उस समय भी पढ़ाई की गुणवत्ता नही सुधरी तो ठीक नहीं होगा।

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का नाम नहीं बता पाए आत्मानंद स्कूल के बच्चे
विधायक ने शिक्षकों को लगाई फटकार छत्तीसगढ़ संवाददाता राजपुर, 7 मार्च। सरकार शिक्षा व्यवस्था को लेकर काफी खर्च कर रही है, बावजूद इसके सुधार होते नहीं दिख रहा है। शिकायत मिलने पर सामरी विधायक ने राजपुर के वार्ड क्रमांक 06 में स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल का औचक निरीक्षण किया और शिक्षकों को बच्चों को ठीक से पढ़ाने के कड़े निर्देश दिए। बुधवार को सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने राजपुर के वार्ड क्रमांक 6 में स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने जब बच्चों से राज्य का नाम, मुख्यमंत्री का नाम, प्रधानमंत्री का नाम एवं राष्ट्रपति का नाम सहित कई अन्य सवाल पूछे तो बच्चे उत्तर देने में असमर्थ दिखे, जिसे देख विधायक भडक़ गई और पढ़ाने वाले शिक्षकों को जमकर फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान भाजपा जिला महामंत्री संजय सिंह विधायक प्रतिनिधि शिवनाथ जायसवाल नगर पंचायत अध्यक्ष धरम सिंह प्रदीप जायसवाल अनिल तिवारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी आदित्य पटनवार तहसीलदार यशवंत कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे। तत्काल ली शिक्षकों की मीटिंग स्वामी आत्मानंद स्कूल के कक्षाओं के निरीक्षण के बाद सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने इंग्लिश मीडियम प्रायमरी स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों की तत्काल मीटिंग ली। उन्होंने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए शिक्षकों को पढ़ाई की गुणवत्ता सुधारने हेतु कड़े निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस बार आप लोगो को मौका दे रही हूँ मै पुन: स्कूल का निरीक्षण के लिए आऊँगी और यदि उस समय भी पढ़ाई की गुणवत्ता नही सुधरी तो ठीक नहीं होगा।