दसवीं की 15 वर्षीय होनहार छात्रा ने कर ली खुदकुशी, कारण अज्ञात, गांव में पसरा मातम, सदमे में परिजन, जांच में जुटी पुलिस

A 15-year-old promising 10th-grade student committed suicide; the cause is unknown. The village is mourning, the family is in shock, and the police are investigating.

दसवीं की 15 वर्षीय होनहार छात्रा ने कर ली खुदकुशी, कारण अज्ञात, गांव में पसरा मातम, सदमे में परिजन, जांच में जुटी पुलिस

दुर्ग : दुर्ग जिले के सिकोला बस्ती स्थित जयंती नगर के सड़क नंबर-1 के पास शनिवार दोपहर को एक 15 वर्षीय छात्रा ने आत्महत्या कर ली। मृतक छात्रा दिशा माथनकर, दुर्ग पब्लिक स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा थी और वह मोहन नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक चार सदस्यीय परिवार की बड़ी बेटी थी.  घटना का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है.
पड़ोसियों और परिवार के सदस्यों ने बताया कि शनिवार को दोपहर करीब 2 बजे डॉक्टर ने छात्रा की मौत की पुष्टि की. मृतक छात्रा का परिवार किराए के मकान में रहता है. उनकी माता टेलर का काम करती हैं. और परिवार का रोजमर्रा का जीवन सामान्य था.
पड़ोसियों का कहना है कि उन्हें किसी भी तरह की अनियमित गतिविधि या संघर्ष की जानकारी नहीं थी. छात्रा के माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य भी इस अचानक हुई घटना से स्तब्ध हैं. पुलिस ने बताया कि मामले की प्रारंभिक जांच की जा रही है. और परिवार और पड़ोसियों से डिटेल पूछताछ की जा रही है. दुर्ग पब्लिक स्कूल के शिक्षकों और सहपाठियों ने भी इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है. स्कूल प्रशासन ने कहा कि छात्रा हमेशा मिलनसार और होशियार थी और किसी तरह की समस्या की खबर नहीं दी थी.
मोहन नगर थाना ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जरुरी कार्रवाई कर दी है। पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला मालुम होता है. लेकिन सभी संभावनाओं की जांच की जाएगी। स्थानीय लोगों ने घटना को लेकर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने प्रशासन से अपील किया है कि ऐसे मामलों में बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य और स्कूल तथा परिवार के सहयोग के लिए पहल की जाए. इस तरह की घटनाएं न सिर्फ परिवार बल्कि समाज के लिए भी चेतावनी है कि बच्चों की मानसिक स्थिति पर ध्यान दिया जाए. पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने भी परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t