14 महीने की मासूम बच्ची की हत्या कर बेरहम मां ने खुद भी दे दी जान, जंगल में लगाई फांसी, खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप ने पति गिरफ्तार
After killing her 14 month old innocent daughter, the ruthless mother also committed suicide by hanging herself in the forest, the husband was arrested on the charge of inciting her to commit suicide
बलरामपुर : बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम छिंदियाडांड़ के जंगल में 14 महीने की मासूम बच्ची और उसकी मां की फांसी पर झूलती लाश मिलने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. इस घटना में महिला के पति को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने यह कदम उठाया.
पति से होता था विवाद
पुलिस ने जानकारी दी कि घटना से दो दिन पहले. रविवार को पति-पत्नी के बीच बकरा मीट लाने को लेकर विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने महिला के साथ मारपीट की. यह पहली बार नहीं था. क्योंकि आरोपी पति पहले भी अपनी पत्नी पर हाथ उठाता रहा था.
बच्ची और मां की दर्दनाक मौत
झगड़े के बाद महिला अपनी 14 महीने की मासूम बच्ची को लेकर घर से बाहर चली गई. दो दिन बाद जंगल में दोनों की लाश फांसी पर लटकती हुई मिली. पुलिस की जांच में पता चला कि महिला ने पहले अपनी बच्ची को फांसी पर लटकाया और फिर खुदकुशी कर ली.
आरोपी पति गिरफ्तार
जांच के बाद पुलिस ने आरोपी पति परमेश्वर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. अधिकारियों ने बताया कि पति की लगातार मारपीट और प्रताड़ना महिला की इस दुखद कदम का असल वजह बनी.
यह घटना घरेलू हिंसा और पारिवारिक तनाव के खतरनाक परिणामों को उजागर करती है. पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI