गार्ड की हत्या के बाद महिला गार्ड से छेड़छाड़, भिलाई में नशे में लड़कों ने महिला से की बदसलूकी, पुलिस ने रोका तो तोड़ा अंगूठा, 4 आरोपी गिरफ्तार
After the murder of the guard, the female guard was molested, drunk boys misbehaved with the woman in Bhilai, when the police stopped her, she broke her thumb, 4 accused arrested

दुर्ग/भिलाई : भिलाई में स्मृति नगर चौकी क्षेत्र अंतर्गत स्थित चौहान ग्रीन वैली कॉलोनी में बीती रात एक महिला गार्ड से शराब के नशे में 4 लड़कों ने छेड़खानी की. जब पुलिस उन्हें पकड़ने आई तो उसने पुलिस वाले का ही अंगूठा मरोड़कर तोड़ दिया। पुलिस ने सभी आरोपियों का जुलूस निकाला है.
ग्रीन वैली कॉलोनी में अराजकतत्वों का आतंक कम होने के नाम ही नहीं ले रहा है. यहां एक हफ्ते पहले ही एक युवक ने कार से टक्कर मारकर गेट तोड़ दिया था. इसमें एक गार्ड की मौत हो गई थी.
इसके बाद शनिवार देर रात फिर चार बाहरी लड़कों ने शराब के नशे में यहां जमकर उत्पात मचाया. उन्होंने महिला गार्ड के साथ छेड़छाड़ की. उससे धक्का-मुक्की की. जब गार्ड ने पुलिस को बुलाया और पुलिस वालों ने लड़कों को रोका तो उन लोगों ने पुलिस कर्मियों के साथ ही बहस करते हुए एक पुलिसकर्मी का अंगूठा ही तोड़ दिया. साथ ही पुलिस वाले को झापड़ मार दिया.
इसके बाद तीन लड़के वहां से भाग गए और एक को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस एक लड़के को गिरफ्तार कर ले गई कि थोड़ी देर में दो लड़के फिर से आए और महिला गार्ड से बदसलूकी करने लगे. इसके बाद फिर पुलिस की 4 गाड़ियां यहां पहुंची और सभी तीन अन्य लड़कों को गिरफ्तार कर थाने ले गई.
इसके बाद रविवार को सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. स्मृति नगर चौकी प्रभारी गुरविंदर सिंह संधू ने बताया कि पुलिस ने मामले में सौम्यदीप सिंह पिता संजय पांडेय (20 साल) निवासी अनुष्का रेजिडेंसी प्लॉट नंबर 15 जुनवानी, अनंत शर्मा पिता शेष नरायण शर्मा (20 साल) निवासी नयापारा वार्ड 1 दुर्ग, तेजपाल सिंह उर्फ तेजी पिता हरदेव सिंह (27 साल) निवासी दीनदयाल कॉलोनी चुनवानी और लखबीर सिंह उर्फ लक्की पिता सत्यजीत सिंह (19 साल) निवासी चौहान ग्रीन वैली डी 11 जुनवानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
जेल भेजने से पहले स्मृति नगर पुलिस चारों लड़कों को रविवार दोपहर चौहान ग्रीन वैली लेकर गई. वहां चारों आरोपियों का जुलूस निकाला गया. इससे वहां रह रहे लोगों के मन से ऐसे लड़कों के प्रति डर निकला.
लोगों ने पुलिस से कहा कि इस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. चौहान ग्रीनवैली में बी 10 निवासी अनुराधा ने बताया कि बीती देर रात 4 लड़के काफी नशे की हालत में कार से आए थे. वो लोग कॉलोनी के अंदर जा रहे थे. इस पर उसने बिना रजिस्टर में एंट्री के अंदर जाने से मना किया. इस पर वो लोग भड़क गए और उसके साथ बदसलूकी करने लगे. जब गार्ड ने पुलिस को बुला लिया और पुलिस वालों ने उन्हें रोका तो लड़कों ने पुलिस वालों से भी धक्का-मुक्की शुरु कर दी. एक पुलिस वाले का तो हाथ मरोड़ दिया. जिससे उसका अंगूठा टूट गया. इसके बाद और फोर्स बुलाई गई और सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI