तालाब से निकाला गया घर से पूजा करने निकली नाबालिग किशोरी का शव, एक्टिवा से एनीकट पार कर रहे दो लोग नदी में बहे, एक की लाश बरामद
Dead body of a minor girl who had gone out of the house to worship was taken out from the pond two people crossing the anicut in Activa were washed away in the river dead body of one recovered
घर से पूजा करने निकली नाबालिग किशोरी का शव शीतला तालाब से निकाला गया
दुर्ग : दुर्ग पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूजा करने घर से शाम को निकली नाबालिग किशोरी का शव एसडीआरएफ दुर्ग की टीम द्वारा सुबह शीतला तालाब से निकाला गया.
इस घटना में पद्मनाभपुर थाना प्रभारी अंबिका प्रसाद ध्रुव ने बताया कि मृतिका भावना सागर उर्फ बेबो पिता दिनेश सागर उम्र 15 साल साकिन सिविल लाइन सर्वेट क्वार्टर के पास घासीदास वार्ड 47 दुर्ग में अपने पिता के साथ रहती थी.
शाम को 6 बजे के करीब घर से पूजा करने जा रही हूं कहकर निकली थी. उसके बाद देर रात तक नहीं लौटने पर परिजनों के द्वारा खोज शुरु की गई थी. लेकिन सुबह दुर्ग गौरवपथ स्तिथ सतरूपा शीतला मंदिर के पीछे शीतला तालाब से उसके शव को एसडीआरएफ की टीम दुर्ग के द्वारा बाहर निकाला गया.
किशोरी पढ़ाई कर रही थी और अपने पिता के साथ रहती थी. उसकी मां दूसरी शादी करके उसे छोड़कर जा चुकी थी. जहा मौत के कारण का जांच में खुलासा हो सकेगा.
इस दौरान जिला सेनानी और एसडीआरएफ दुर्ग प्रभारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर से तत्काल एसडीआरएफ की टीम के डीप डाइविंग अनुभवी जवान इंद्रपाल यादव द्वारा बॉडी को बाहर निकाल कर पुलिस के सुपुर्द किया गया. इस दौरान टीम प्रभारी ईश्वर खरे,हेमराज, मोहन, दिलीप एवं भूपेंद्र का सराहनीय योगदान रहा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb
एक्टिवा से एनीकट पार कर रहे दो लोग नदी में बहे, एक की लाश बरामद
दुर्ग : दुर्ग स्तिथ शिवनाथ नदी के ग्राम उरला बेलौदी एनीकट में दो लोगों की बह जाने की खबर मिली है. जिसमें एक को वहां मौजूद लोगों ने बचा लिया. लेकिन दूसरा नदी के तेज बहाव में बह गया.
खबर मिलने पर तत्काल दुर्ग कंट्रोल रुम से जिला सेनानी नागेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में एसडीआरएफ की टीम को रवाना किया गया. वही एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पहुंचकर डीप डाइविंग अनुभवी जवान राजकुमार यादव, नरोत्तम चंदेल, इंद्रपाल यादव द्वारा बॉडी को बाहर निकाल कर पुलिस के सुपुर्द किया.
इस दौरान जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह, टीम प्रभारी धनीराम यादव, हबीब खान, राजू महानंद, चंद्रप्रकाश, चंद्रप्रताप, थानेश्वर, विनय, ओंकार, भानुप्रताप की सराहनीय भूमिका रही.
आपको बता दे कि घटना की जानकारी लगते ही एक्शन में आई एसडीआरएफ की टीम ने नदी में बहे व्यक्ति की तलाश में सुबह से कर रही थी. जिसके बाद दोपहर में शव को नदी से बाहर निकाल दुर्ग पुलिस के सुपुर्द किया गया.
इस घटना में मोहन नगर थाना पुलिस के अनुसार ठेकेदारी का काम कर भेड़सर निवासी राजू देशमुख और सियाराम देशमुख वापस अपने घर अपने मोटरसाइकिल एक्टिवा CG07 AV 0813 मे आ रहे थे. तभी आधा एनीकट पार कर रहे थे और अचानक गाड़ी लहराई और नदी में जा गिरी. जिसमे राजू ने रस्सी और कुछ लोगों के सहारे अपनी जान बचाई. लेकिन सियाराम अपना जान गवां बैठा. मृतक का नाम सियाराम पिता इंद्रजीत देशमुख उम्र 48 साल साकिन भेड़सर दुर्ग है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



