पति ने किया भरोसे का खून, प्रेग्नेंट पत्नी गई मायके तो अश्लील वीडियो कर दिया वायरल, 9 माह की गर्भवती पीड़िता ने लगाई इंसाफ की गुहार
Husband betrayed the trust, when pregnant wife went to her parents' house, he made her pornographic video viral, 9-month pregnant victim pleaded for justice
बालोद : बालोद जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. जिसमे पति अपनी पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में लगातार वायरल करता था. दहेज़ के लिए मानसिक और शारीरिक रुप से प्रताड़ित भी करता था. यह मामला दल्लीराजहरा थाना का है. जिसमे पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक गरियाबंद की रहने वाली पीड़िता का ससुराल दल्लीराजहरा नगर में है. पीड़िता 9 महीने की प्रेगनेंट है जब पत्नी अपने मायके गई तो पति नाराज हो गया.
फिर अक्टूबर 2024 में पत्नी का एक अश्लील वीडियो बनाया था. जिसे उसने गुस्से में आकर वायरल कर दिया. जब मामले की जानकारी पीड़ित पत्नी को मिली तब पीड़िता की मां ने दल्लीराजहरा थाना में शिकायत की. इस जुर्म पर अब जांच चल रही है. पुलिस ने कहा कि आरोपी पति को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



