सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजनों का आरोप- एक्सीडेंट कर हत्या को अंजाम देने की आशंका, इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल
A young man died in a road accident, family members alleged that the accident was a homicide, there is an atmosphere of grief and anger in the area
दुर्ग : दुर्ग जिला में भिलाई के नंदिनी रोड स्थित छावनी चौक के पास बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान गुलशन के रुप में हुई है. हादसे के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है.
परिजनों का आरोप है कि यह महज एक साधारण सड़क हादसा नहीं बल्कि एक साजिशन हिट एंड रन का मामला है. उन्होंने दावा किया कि गुलशन को जानबूझकर ठोकर मारी गई है. परिजनों का कहना है कि बाइक की हालत देखकर यह सामान्य दुर्घटना नहीं लगती. बल्कि किसी दुसरे वाहन से जोरदार टक्कर की आशंका है.
मामले की जानकारी मिलते ही जामुल पुलिस मौके पर पहुंची और रात में ही शव को सुपेला अस्पताल के मर्चुरी में भेज दिया गया. सुबह जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की.
परिजनों के शक को गंभीरता से लेते हुए जामुल पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरु कर दिया है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही साफ होगा कि यह हादसा था या साजिश. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. इलाके में सुरक्षा और निगरानी को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि यह क्षेत्र पूर्व में भी हादसों और आपराधिक घटनाओं का गवाह रहा है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ttps://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



