बाघिन की एंट्री से गांवों में की जा रही मुनादी, गजराज में घरों को तोड़ा, मंडी पहुंचकर धान भी खाया, दंतैल हाथी की पानी में तैरती मिली लाश

Announcements are being made in the villages due to the entry of the tigress, Gajraj broke houses, also ate paddy after reaching the market, dead body of a tusker elephant was found floating in the water

बाघिन की एंट्री से गांवों में की जा रही मुनादी, गजराज में घरों को तोड़ा, मंडी पहुंचकर धान भी खाया, दंतैल हाथी की पानी में तैरती मिली लाश

दंतैल हाथी की पानी में तैरती मिली लाश

कोरबा : छत्तीसगढ़ में हाथियों की मौत के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं कोरबा जिले में एक दंतैल हाथी का शव नाले के पानी में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. यह मामला कुदमुरा रेंज के गीतकुंवरी क्षेत्र का है.
आशंका जताई जा रही है कि हाथी की मौत करंट लगने से हुई होगी. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. शुरुआती जांच में करंट को मौत का संभावित कारण माना जा रहा है. लेकिन असल वजह का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

बाघिन की एंट्री से गांवों में की जा रही मुनादी, दहशत का माहौल

पेंड्रा- मरवाही : पेंड्रा- मरवाही वनमण्डल में एक बार फिर बाघिन T 200 की वापसी हुई है. मरवाही से चिरमिरी जाने के बाद 10 दिन पहले वन विभाग द्वारा चिरमिरी से रेस्क्यू कर इसे अचानकमार के जंगल छोड़ा गया था. बाघिन इसके बाद फिर पेंड्रा क्षेत्र आई और यहां से कोरबा जिले के पसान क्षेत्र चली गई थी. अब वापस कटघोरा के जंगल से मरवाही वनमण्डल के कोड़गार, बम्हनी, पंडरीपानी, घाटबहरा के जंगल पहुंच गई.
वन विभाग के डीएफओ रौनक गोयल ने बाघिन की उपस्थिति की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि बाघिन की गतिविधियों पर नजर रखने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष टीमें गठित की जाएगी. इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और बाघिन के ठिकाने और उसकी गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. गांवों में मुनादी कर ग्रामीणों को अलर्ट किया जा रहा है. वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील मरवाही के जंगलों में पहले से ही भालू और हाथी जैसे वन्यजीव पाए जाते हैं. बाघिन की मौजूदगी ने इलाके की वन्यजीव विविधता को और समृद्ध किया है. वन विभाग ने निवासियों से सतर्क रहने की अपील की है. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की फौरन रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

हाथी ने जमकर मचाया उत्पात, घरों को तोड़ा, मंडी पहुंचकर धान भी खाया

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक हाथी के जमकर उत्पात मचाने का मामला सामने आया है. हाथी ने होर्रोगुडा गांव में 2 घरों को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया. जिसके बाद छातासराई गांव में भी 4 घरों को पहुंचाया है.
दरअसल यह पूरा मामला लैलूंगा रेंज के धरमजयगढ़ वनमंडल का है. जहां के हाथी मकानों को नुकसान पहुंचाते हुए हाथी लिबरा गांव के धान मंडी पहुंच गया. जहां पर भी जमकर उत्पाद मचाया.
इस दौरान मंडी पहुंचकर धान खाने का वीडियो CCTV में कैद हो गई है. वहीं हाथी के इस आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI