निर्वाचन स्ट्रांग रुम में चली गोली, पुलिस विभाग में हड़कंप, इलाके में फैली सनसनी, हिरासत में संदेही, जांच में जुटी पुलिस, सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
Bullet fired in election strong room, panic in police department, sensation spread in the area, suspect in custody, police engaged in investigation, questions being raised on security arrangements.

सारंगढ़ बिलाईगढ़ : सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के चंद्रपुर क्षेत्र के निर्वाचन स्ट्रांग रूम से बड़ी घटना सामने आई है. मंगलवार को आरक्षक चंद्रपाल बर्मन बेच 151 ने ड्यूटी के दौरान स्ट्रांग रुम में हवाई फायरिंग की. इस घटना से जिले में सनसनी फैल गई है और पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. खबर मिलते ही जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और चुनाव प्रेक्षक घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरु कर दी.
मिली जानकारी के मुताबिक स्ट्रांग रुम की सुरक्षा में तैनात एक जवान अज्ञात कारणवश ने एक के बाद एक तीन राउण्ड हवा में फायरिंग कर दी. नगरीय निकाय चुनाव होनें से पहले ही स्ट्रांग रूम परिसर अचानक गोली चलने की घटना के बाद पुलिस द्वारा गहरी जांच की जा रही है ताकि घटना की सच्चाई सामने आ सके.
फिलहाल पुलिस ने आरक्षक चंद्रपाल बर्मन को हिरासत में ले लिया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों द्वारा इसकी जांच की जा रही है. घटना की वजह से निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं. घटना बाद कई तरह की अफवाह का दौर भी शुरु हो गया है.
इस बारे में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे ने बताया कि आरक्षक 151 चंद्रपाल बर्मन ड्यूटी में तैनात था और इस दौरान उसके द्वारा तीन राउण्ड हवा में फायरिंग की गई है. मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. आरक्षक ने किन कारणों से हवाई फायरिंग की है यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI