हत्या की नियत से पत्रकार पर जानलेवा हमला, पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक बदमाश फरार, तलाश में जुटी पुलिस

Deadly attack on journalist with the intention of murder police arrested 5 accused one criminal absconding police engaged in search

हत्या की नियत से पत्रकार पर जानलेवा हमला, पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक बदमाश फरार, तलाश में जुटी पुलिस

पाटन : छग के दूर्ग जिले के उतई थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सेलूद के बजरंग चौक में पत्रकार किशन हिरवानी पिता विष्णु हिरवानी उम्र 45 साल की फौटो की दुकान में ग्राहक बनकर आये बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी फरार है. जिद्की तलाश जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 
मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी किशन हिरवानी पिता विष्णु हिरवानी उम्र 45 साल साकिन बंजरग चौक सेलूद 4 सितम्बर 2024 को थाना उतई में रिर्पोट दर्ज कराया कि दोपहर 1:50 बजे अपने फोटो स्टुडियो में बैठा था. तभी आरोपी भावेश साहू निवासी खोपली और ऋषि ठाकुर निवासी ग्राम गोडपेण्ड्री स्टुडियो में फोटो खिचवाना है कहकर आया
प्रार्थी ने फोटो खींचने कैमरा उठाया. तभी भावेश साहू वैस बाल बैट लेकर दरवाजा को धक्का देकर अन्दर आया. और हत्या करने की नियत से वैसबाल बैट से प्रार्थी के सिर और शरीर में मारा और ऋषि ठाकुर ने हाथ मुक्के से मारपीट करते हुए प्रार्थी के उपर जानलेवा हमला कर चोट पहुंचाया.
घटना को देखकर आसपास के लोगों के आने पर भावेश साहू और ऋषि ठाकुर अपने एक अन्य साथी जो बाईक पहले सही स्टार्ट कर रखा था. जिसमें तीनों एक साथ भाग गए. प्रार्थी किशन हिरवानी कि रिर्पोट पर अप क 266/2024 धारा 333,109,3 (5) बी.एन.एस. कायम कर मामला जांच में लिया गया.
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) देवव्रत सिरमौर एवं एसडीओपी पाटन आशीष कुमार बंछोर के द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी उतई निरीक्षक विपिन रंगारी को त्वरित कार्यवाही करने के दिए गए. निर्देशों के पालन में थाना उतई और एसीसीयू की संयुक्त टीम गठित कर आरोपीगण की सरगर्मी से पतासाजी की गई.
पतासाजी के दौरान फरार आरोपी भावेश साहू को ग्राम खोपली से हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर बताया कि वर्षा रेस्टारेंट सेलुद का मालिक देवानंद साहू उर्फ देवा ने तीन दिन पहले भावेश साहू, भुनेश्वर आग्नेकर, ऋषि ठाकुर, राकेश मारकण्डे और खोपली के यतीश को बुलाया था और बोला था कि सेलूद के पत्रकार किशन हिरवानी से मेरा पंगा हुआ है. उससे मेरा पुराना झगड़ा है. उसको मारना है या हाथ पैर तोड़ना है. जिसके लिए काम होने के बाद अच्छा ईनाम दुगा बोला था.
तब आरोपीगणों ने प्लानिंग कर कबीर स्टुडियो का रेकी कर 4 सितम्बर 2024 को दोपहर करीब 2 बजे जब स्टुडियो में कोई नहीं था. जाकर किशन हिरवानी को जान से मारने की नियत से वैसवालबैट से सिर हाथ पैर में चोट पहुंचाये हैं.
आरोपी भावेश साहू निवासी खोपली से पुछताछ में बताया कि घटना में 4 अन्य साथी मुनेश्वर आग्नेकर, ऋषि ठाकुर, राकेश मारकण्डे और यतीश चन्द्राकर शामिल थे. जिस पर पुलिस टीम द्वारा फौरन कार्यवाही कर वारदात में शामिल आरोपीगण भुनेश्वर आग्नेकर निवासी गोडपेण्ड्री, ऋषि ठाकुर निवासी गोंडपेण्ड्री, राकेश मारकण्डे निवासी गोंडपेण्ड्री और यतीश चन्द्राकर निवासी खोपली को उनके पते पर दबिश देकर हिरासत में लिया गया.
जिनसे पुछताछ करने पर अपराध घटित करना कबुल किया गया. आरोपियों द्वारा घटना में इस्तेमाल बैसवाल बैट, बाइक CG07 LA 7562 हीरो स्पेण्डर प्रो और पल्सर CG04 M 1757 और तीन मोबाईल को जप्त किया गया. सभी 5 आरोपियों को 5 सितम्बर 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया.
इस मामले में अन्य आरोपी देवानंद उर्फ देवा साहू पिता राजकुमार साहू निवासी ग्राम अचानकपुर हाल पता वर्षा रेस्टोरेंट बाजार चौक सेलूद उक्त घटना के बाद से फरार है. जिसकी लगातार पता तलाश की जा रही है.
इस मामले की पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी उतई निरीक्षक विपिन रंगारी, उप निरी. कमल सिंह सेंगर, प्रमोद सिन्हा सउनि नेमन सिंह साहू, आरक्षक भूपेन्द्र साहू, विजय कुर्रे, कृष्णा वंजारे, दुष्यंत लहरे, छगन लाल एवं एसीसीयू के आरक्षक राजकुमार चन्द्रा, अजय डीमर, चित्रसेन साहू, अश्वनी यदु की सराहनीय भूमिका रही.
आरोपी :-
 01. भावेश साहू पिता विजय साहू उम्र 18 साल
02. यतीश चंद्राकर उर्फ पप्पू पिता कमल चंद्राकर उम्र 22 साल दोनों निवासी ग्राम खोपली
03. भुवनेश्वर सिंह अग्नेकर उर्फ भुवनू पिता हरसहाय अग्नेकर उम्र 25 साल
04. राकेश मारकंडे पिता वीरेंद्र मारकंडे उम्र 23 साल
05. ऋषि कांत ठाकुर पिता मोहन लाल ठाकुर उम्र 19 साल तीनों निवासी ग्राम गोडपेण्ड्री थाना उत्तई जिला दुर्ग
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb