Bollywood News : फिरोज खान और हेमामालिनी अभिनीत धर्मात्मा

Bollywood News : 30 अप्रेल 1975 को रिलीज़ हुई फिल्म धर्मात्मा  एक स्टाइलिश थ्रिलर फिल्म थी

Bollywood News : फिरोज खान और हेमामालिनी अभिनीत धर्मात्मा

Bollywood News : 30 अप्रेल 1975 को रिलीज़ हुई फिल्म धर्मात्मा  एक स्टाइलिश थ्रिलर फिल्म थी और अफगानिस्तान में फिल्माई गई पहली बॉलीवुड फिल्म है। इसका निर्माण और निर्देशन फ़िरोज़ ख़ान ने किया था। ये फिल्म द गॉडफ़ादर  पर आधारित पहली भारतीय फिल्म थी।  

कलाकारों में फ़िरोज़ ख़ान, हेमामालिनी, रेखा, प्रेमनाथ, इम्तियाज खान, डैनी डेन्जोंगपा, फरीदा जलाल, रंजीत, हेलेन, मदन पुरी, जीवन, दारा सिंह, सत्येन कप्पू और सुधीर शामिल हैं। संगीत कल्याणजी आनंदजी का है। इस फिल्म के सभी गीत इंदिवर ने लिखे थे। यह फिल्म फ़िरोज़ ख़ान को उनके करियर में नई ऊंचाइयों पर ले गई क्योंकि यह एक सुपर हिट फिल्म रही थी।

Timeless Indian Melodies - Feroz Khan and Hema Malini in #Dharmatma  #FerozKhan #HemaMalini | Facebook

  इसका ????संगीत भी ज़बर्दस्त हिट रहा।

  1. "तेरे चेहरे में वो जादू है" किशोर कुमार
  2. "क्या खूब लगती हो" मुकेश, कंचन
  3. "मेरी गलियों से लोगों की यारी" लता मंगेशकर, महेन्द्र कपूर
  4. "तुम ने किसी से कभी प्यार" मुकेश, कंचन  । आज भी लोकप्रिय हैं।
       

यही वो फिल्म है जिसके कारण अमजद खान को शोले फिल्म में गब्बर का रोल मिला। किस्सा इस प्रकार है कि रमेश सिप्पी ने गब्बर के रोल के लिए डेनी को फाइनल कर दिया था। लेकिन शूटिंग के कुछ समय पहले एक समस्या आ गई। जो तारीखें रमेश सिप्पी को चाहिए थी उन्ही तारीखों पर अफगानीस्तान में धर्मात्मा की शूटिंग होनी थी। इसलिए डेनी ने शोले छोड़ दी और वो फिल्म अमजद खान के हिस्से आ गई उसके बाद अमजद को कितनी कामयाबी मिली ये सभी लोग जानते हैं। -