फेसबुक के जरिए दोस्ती, भिलाई में शादी का झांसा देकर छात्रा से कई बार दुष्कर्म, आरोपी को गिरफ्तार करने पुलिसकर्मी बने ठेकेदार और सुपरवाईजर

Friendship through Facebook rape of student multiple times on the pretext of marriage in Bhilai policemen became contractors and supervisors to arrest the accused

फेसबुक के जरिए दोस्ती, भिलाई में शादी का झांसा देकर छात्रा से कई बार दुष्कर्म, आरोपी को गिरफ्तार करने पुलिसकर्मी बने ठेकेदार और सुपरवाईजर

दुर्ग : सोशल मीडिया में दोस्ती कर शादी का झांसा देकर छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी दिनेश मंडावी को दुर्ग पुलिस ने कांकेर जिले से गिरफ्तार किया है. आरोपी अपने रिश्तेदार के घर छिपा था. पुलिस ने सुपरवाइजर और ठेकेदार बनकर रेकी की और आरोपी की पहचान होने के बाद उसे गिरफ्तार किया.
भट्‌टी थाने में छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 2023 में वह पढ़ाई करने के लिए  भिलाई आई और यहां रहकर पढ़ाई कर रही थी. उसका फेसबुक के जरिए आरोपी दिनेश कुमार मंडावी से पहचान हुई. बातचीत करने के दौरान आरोपी ने प्यार का इजहार किया और शादी का प्रलोभन देकर भिलाई में लगातार शारीरिक संबंध बनाया.
जब पीड़िता ने शादी करने को कहा तो आरोपी मुकर गया और फोन बंद कर भाग गया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आऱोपी की पतासाजी शुरु की. आरोपी दुर्ग से 200 किलोमीटर दूर कांकेर जिले के ग्राम खडगांव में अपने रिश्तेदार के यहां रह रहा था. पुलिस की टीम यहां पहुंची और ठेकेदार और सुपरवाइजर बनकर उसकी रेकी की. आरोपी की पहचान होने के बाद उसे गिरफ्तार किया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb