एक व्यक्ति की पुलिस हिरासत में मौत, ग्रामीणों का जमकर हंगामा, चक्का जाम...

लखीमपुर : यूपी के लखीमपुर खीरी में एक व्यक्ति की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। युवक को पुलिस एक हत्या केस में पूछताछ के लिए थाने ले गई थी। वहीं उसकी तबियत बिगड़ी तो उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था।

एक व्यक्ति की पुलिस हिरासत में मौत, ग्रामीणों का जमकर हंगामा, चक्का जाम...

लखीमपुर : यूपी के लखीमपुर खीरी में एक व्यक्ति की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। युवक को पुलिस एक हत्या केस में पूछताछ के लिए थाने ले गई थी। वहीं उसकी तबियत बिगड़ी तो उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था।

लखीमपुर खीरी में एक व्यक्ति की पुलिस हिरासत में मौत होने पर जमकर हंगामा हुआ। लोगों ने पुलिस पर उसे पीटने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि पुलिस उसे एक हत्या के मामले में पूछताछ के लिए ले गई और फिर उसे थाने में पीटा गया जिससे उसकी हालत बिगड़ी और अस्पताल में मौत हो गई। वहीं पुलिस का कहना है कि हत्या केस में युवक को पूछताछ के लिए लाया गया था और अचानक उसकी तबियत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा जहां उसने दम तोड़ दिया।

मामला मितौली क्षेत्र का है। इलाके में एक छह साल की बच्ची की हत्या हुई थी। इस मामले में पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर रही थी। इसी मामले में पुलिस शुक्रवार को इलाके में ही रहने वाले एक 48 वर्षीय युवक को पूछताछ के लिए थाने लाई थी। रात को थाने में युवक ने पेट दर्द की शिकायत की। उसे तेज पेट दर्द था और अचानक उसकी तबियत बिगड़ रही थी। इसी के बाद उसे इलाज के लिए सीएचसी और फिर जिला अस्पताल भेजा गया। देर रात जिला अस्पताल में युवक की मौत हो गई। इसकी जानकारी परिजनों को दी गई।

रास्ता जाम, पुलिस से झड़प

युवक की मौत की जानकारी मिलते ही भड़के परिजनों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया। शव परिजनों को सौंपा गया। परिजनों और ग्रामीणों ने शनिवार सुबह कस्ता चौराहे के पास सड़क पर लाश रखकर हाईवे जाम किया और हंगामा किया। पुलिस की ग्रामीणों के साथ झड़प हुई। ग्रामीण शव ट्रैक्टर ट्राली से कस्ता चौराहा लाए और रोड जाम कर दिया। रास्ते मे कई बार पुलिस ने उनको रोकने की कोशिश की तो झड़प हुई। कई थानों के फोर्स, एएसपी नेपाल सिंह, एसडीएम मितौली विनीत उपाध्याय, सीओ गोला, मोहम्मदी, मितौली भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीण आरोपी पुलिस वालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

हफ्तेभर पहले हुई थी बच्ची की हत्या

मितौली थाना क्षेत्र के पकरिया गांव में एक हफ्ता पहले छह साल की बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी। उसका शव झाड़ियों में पड़ा मिला था। पुलिस इसी केस में पूछताछ कर रही है और कई संदिग्धों को उठा चुकी है। शुक्रवार को पुलिस ने पूछताछ के लिए गांव के 47 वर्षीय आशाराम को भी बुलाया था। 

परिजनों ने लगाया पिटाई का आरोप

परिजनों के मुताबिक दोपहर में आशाराम बाइक से चौकी गया। फिर उसे थाने ले जाया गया। परिजनों का कहना कि रात को पुलिस ने सूचना दी कि आशाराम की तबीयत खराब हो गयी है। परिजन सीएचसी पहुंचे। इस बीच पुलिस आशाराम को लेकर जिला अस्पताल आयी। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। जिला अस्पताल से शव लेकर परिजन गांव आ गए और शनिवार सुबह आशाराम के परिजनों ने पुलिस पर पिटाई करने का आरोप लगाया। परिजनों का कहना कि पुलिस की बेतहाशा पिटाई से आशाराम की हालत बिगड़ी और मौत हो गई। (एजेंसी)