आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पद के लिए 19 दिसंबर तक आवेदन करने का मौका, सीनियर रेजिडेंट, स्पेशलिस्ट सहित अन्य पदों पर निकली भर्ती

Opportunity to apply for the post of Anganwadi worker and assistant till December 19 recruitment for senior resident specialist and other posts

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पद के लिए 19 दिसंबर तक आवेदन करने का मौका, सीनियर रेजिडेंट, स्पेशलिस्ट सहित अन्य पदों पर निकली भर्ती

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पद के लिए 19 दिसंबर तक आवेदन करने का मौका

रायपुर : महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार एकीकृत बाल विकास परियोजना रायपुर शहरी - 02, जिला रायपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के लिए 1 रिक्त पद पर 5 दिसंबर से 19 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है.
परियोजना अधिकारी ने बताया कि निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र परियोजना कार्यालय से लिया जा सकता है. साथ ही आवेदन निर्धारित तारीख और कार्यालयीन समय पर एकीकृत बाल विकास परियोजना रायपुर शहरी - 02, एच.आई.जी 82 सेक्टर - 01, डी.डी. नगर स्थित कार्यालय में जमा भी किया जा सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए परियोजना कार्यालय, नगर निगम रायपुर तथा वार्ड पार्षद कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

महासमुंद : सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी और लैब टेक्नीशियन की संविदा भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा के प्राप्तांको का विवरण जारी

महासमुंद : कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला महासमुंद द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी और लैब टेक्नीशियन की संविदा भर्ती के लिए आयोजित कौशल परीक्षा के प्राप्तांको का विवरण जारी किया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक 16 फरवरी 2024 को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिला महासमुंद में संविदा भर्ती के लिए 17 फरवरी 2024 से 29 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन के जरिए आवेदन आमंत्रित किया गया था.
संविदा भर्ती के लिए 5 दिसंबर 2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी और लैब टेक्नीशियन का कौशल परीक्षा का आयोजन किया गया था. उक्त कौशल परीक्षा में मिले अंकों का विवरण कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सूचना पटल में अवलोकन के लिए चस्पा किया गया है. जिसे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सूचना पटल में कार्यालय समय पर देखा जा सकता है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI

सीनियर रेजिडेंट, स्पेशलिस्ट सहित अन्य पदों पर निकली भर्ती

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC), पुणे की तरफ से सीनियर रेजिडेंट, स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती निकाली गई है. इन सभी पदों पर उम्मीदवारों का चयन वॉक इन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा.
भर्ती में चयनित होने के लिए Super Specialist (FTSS/ PTSS) पदों के लिए वॉक इन इंटरव्यू 17 दिसंबर 2024 को करवाए जाएंगे. Specialist (FTSS/ PTSS) और Senior Resident पोस्ट के लिए वॉक इन इंटरव्यू 10,11,12,13, 16 और 17 दिसंबर 2024 को आयोजित किये जाएंगे.
पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ने संबंधित डिसिप्लिन में BDS/ MBBS, PG Diploma/ Degree (MD/ MS/ DNB) आदि पास किया हो. इसके साथ ही अभ्यर्थी की आयु सीनियर रेजिडेंट के लिए 45 साल से ज्यादा और अन्य पदों के लिए 69 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आयु सीमा में छूट नियमनुसार प्रदान की जाएगी. भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
भर्ती में इंटरव्यू में शामिल होने के लिए अभ्यथी जरुरी दस्तावेज अनिवार्य रुप से इंटरव्यू के समय साथ लेकर जाएं. नोटिफिकेशन में बताये गए अहम दस्तावेज, आयु प्रमाण के लिए मैट्रिकुलेशन प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता का प्रमाण, एमएमसी/ एमसीआई पंजीकरण प्रमाण पत्र, एमएमसी/ एमसीआई पंजीकरण प्रमाण पत्र, पंजीकरण का नवीनीकरण, जाति प्रमाण पत्र/ नॉन क्रीमी लेयर प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, यदि पहले से ही सरकार में काम कर रहे हैं तो एनओसी (संस्थान/ संगठन), दो फोटोग्राफ (पासपोर्ट साइज) हैं.
जो अभ्यर्थी यह दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवा पाएंगे उनको भर्ती के अगले चरण में भाग लेने नहीं दिया जाएगा. सभी अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे इंटरव्यू के लिए समय से एक घंटा पहले अपने उपस्थिति निर्धारित केंद्र पर दर्ज करवाएं ताकि आपका डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन हो सके.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI