महिला की संदिग्ध मौत, अंतिम संस्कार से पहले अचानक मुक्तिधाम पहुंच गई पुलिस, मिले गले पर फंदे के निशान, प्रताड़ित करने का लगा आरोप

Suspicious death of a woman, police suddenly reached Muktidham before the last rites, noose marks found on the neck, allegations of torture made

महिला की संदिग्ध मौत, अंतिम संस्कार से पहले अचानक मुक्तिधाम पहुंच गई पुलिस, मिले गले पर फंदे के निशान, प्रताड़ित करने का लगा आरोप

आरंग : आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम गौरभाट में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मौत के बाद मृतका के ससुराल वालों ने आनन-फानन में अंतिम संस्कार की तैयारी शुरु कर दी थी. घटना की जानकारी जैसे ही आरंग पुलिस को मिली. उसने मुक्तिधाम जाकर मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर शव का फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच और मेकाहारा में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया. अब रिपोर्ट आने के बाद ही इस पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका यशोदा साहू की मौत 6 जनवरी को दोपहर में हो चुकी थी. घरवालों ने यशोदा के मायके वालो को चक्कर खाकर गिरने से मौत की जानकारी दी तो वही गांव वालों को मौत की वजह बाथरुम से फिसलकर गिरने से बताया.
7 जनवरी को मृतिका के अंतिम संस्कार की तैयारी शुरु हो गई.अंतिम दर्शन के लिए लोग इकट्ठा हुए. इस दौरान मृतिका के गले में फंदे के निशान दिखने से मौत की वजह कुछ और होने की आशंका जताते हुए किसी ने इसकी खबर आरंग पुलिस को दे दी.
आरंग पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और ग्राम गौरभाट के मुक्तिधाम से मृतिका यशोदा साहू के शव को कब्जे में लेकर शव का फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच करवाया गया और मेकाहारा में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया. 8 जनवरी को परिवार वालों ने विधि विधान के साथ मृतिका का अंतिम संस्कार कर दिया है.
वहीं मामले में आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि 7 जनवरी को आरंग पुलिस को ग्राम गौरभाट निवासी यशोदा साहू उम्र 35 साल की संदिग्ध हालात में मौत के बाद परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार करने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद आरंग पुलिस द्वारा गौरभाट मुक्तिधाम से मृतिका के अंतिम संस्कार को रोककर शव को कब्जे में लिया गया. मृतिका के गले पर फंदे के निशान मिले है जो संदेहास्पद है. परिजनों से पूछताछ करने पर मृतिका द्वारा साड़ी से फांसी लगाकर खुदकुशी करना बताया जा रहा है. लेकिन घर वालों के द्वारा मौत की अलग-अलग वजह बताने से यशोदा की मौत का कारण सामान्य नहीं लग रहा है. यशोदा के मायके पक्ष ने भी मृतका को उसके ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया जा रहा है. पुलिस पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI