बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर CM और गृहमंत्री का पुतला दहन, इस्तीफे की मांग, सरकार के खिलाफ 3 नवंबर को होगा जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन

Burning of effigies of CM and Home Minister over deteriorating law and order situation demand for resignation district level protest to be held against the government on November 3

बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर CM और गृहमंत्री का पुतला दहन, इस्तीफे की मांग, सरकार के खिलाफ 3 नवंबर को होगा जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन

रायपुर : बलरामपुर जिले में पुलिस अभिरक्षा पुलिस प्रताड़ना से हुई मौत और प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यावस्था के खिलाफ छातीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिला / शहर मुख्यालयों में पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित की गई.
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बताया कि 27 अक्टूबर को सभी जिला मुख्यालय में पुतला दहन, 28 अक्टूबर सभी जिला कांग्रेस कमेटी में पत्रकारवार्ताएं और 3 नवंबर को प्रदेश के सभी जिलों में धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
बैज ने  इस मामले की उच्च न्यायालय के वर्तमान जज की निगरानी में जांच कराई जाए. इस पूरे मामले में  एसडीओपी, टीआई पर हत्या का जुर्म दर्ज किया जाए. शव का डॉक्टरों के दल से  फिर से पोस्टमार्टम कराया जाए. मृतक के परिवार को 1 करोड़ मुआवजा दिया जाए. प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था की नैतिक जिम्मेदारी लेकर मुख्यमंत्री इस्तीफा दें. गृह मंत्री को बर्खास्त किया जाए.
जिसमें स्थानीय प्रदेश पदाधिकारियों, सांसद, सांसद/पूर्व सांसद प्रत्याशी- विधायक / पूर्व प्रत्याशी / पूर्व विधायकों एआईसीसी एवं पीसीसी सदस्यों, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष/पदाधिकारियों, मोर्चा संगठन / प्रकोष्ठ / विभाग के जिला / ब्लाक पदाधिकारियों, सोशल मीडिया के प्रशिक्षिति सदस्यों, नगरीय निकाय / त्रि-स्तरीय पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, सहकारिता क्षेत्र के पदाधिकारियों, वरिष्ठ कांग्रेसजन शामिल हुए.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

राजनांदगांव : शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शहर के महावीर चौक में मुख्यमंत्री और गृहमंत्री का पुलिसकर्मियों के बीच प्रतीकात्मक पुतला दहन किया गया. पुतला दहन के दौरान कांग्रेस नेताओं और पुलिस के बीच झूमझटकी भी हुई. इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा का हाथ जल गया.
शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार रविवार को बलरामपुर जिले में पुलिस अभिरक्षा और पुलिस प्रताड़ना से हुई मौत व प्रदेश में बिगड़ते कानून व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस ने जिला स्तरीय राजनांदगांव जिला मुख्यालय में प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री का पुतला दहन किया गया.
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का अकेला ऐसा राज्य है जहां कानून व्यवस्था बिगड़ने के नाम पर 4 SP का ट्रांसफर पिछले एक महीने में किया गया.
छत्तीसगढ़ पहला ऐसा राज्य है जहां कलेक्टर एसपी कार्यालय जला दिए गए. भीड़ ने एसडीएम को मारने के लिए दौड़ा दिया. जहां पर भीड़ ने पुलिस के कार्रवाई न करने पर अपराधी को जिंदा उसके घर में जला दिया.
उत्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आसिफ अली ने कहा कि छत्तीसगढ़ पहला ऐसा राज्य है जहां महिला एडिशनल एसपी पर महिलाएं हमला करती हैं. उसके बाद भी अगर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को कानून व्यवस्था राज्य की सही लगती है तो इन्हें दलिय प्रतिबद्धता में रतौंधी हो चुकी है. इनके इलाज की जरुरत है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

कोरिया : कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में बलरामपुर जिले में पुलिस हिरासत में हुई संदिग्ध मौत के मामले में प्रदेश भर में जिला स्तरीय पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया. इस घटना के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैकुंठपुर के कोरिया जिले के प्रमुख स्थान कुमार साहब चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया.
कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री और गृहमंत्री पर प्रदेश में कानून व्यवस्था के बिगड़ते हालात का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की और उनके पुतले का दहन कर विरोध किया गया.
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कहा कि पुलिस हिरासत में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में प्रदेश सरकार पूरी तरह नाकाम रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रताड़ना के चलते निर्दोष नागरिकों की जान जा रही है. और इस घटना ने पुलिस विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
उन्होंने मांग की है कि सरकार इस मामले में निष्पक्ष जांच करवाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो. विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से तत्काल इस्तीफा देने की मांग की.
कांग्रेस ने इस मुद्दे को जनता से जुड़ा बताते हुए कहा कि यह केवल एक घटना नहीं है. बल्कि प्रदेश भर में बिगड़ती कानून व्यवस्था का संकेत है. इस घटना के बाद जनता के बीच असुरक्षा की भावना बढ़ रही है. और सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द ही कठोर कदम नहीं उठाए तो चक्का जाम कर उग्र प्रदर्शन प्रदर्शन किए जाएंगे.
इस कार्यक्रम के दौरान पर जिलाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष नजीर अजहर, पीसीसी सदस्य योगेश शुक्ला, जिला कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी मुख्तार अहमद, महामंत्री बृजवासी तिवारी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय सिंह, शैलेंद्र सिंह, बिहारीलाल राजवाड़े, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चंद्रप्रकाश राजवाड़े, भूपेंद्र यादव, अमित पांडेय,अनिल जायसवाल, धीरज सिंह, सौरभ गुप्ता, अंकित गुप्ता, संतोष गोयन, दीपक गुप्ता, देवीप्रसाद खटीक और अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

रायपुर/बीरगांव : जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर एवं शहर कांग्रेस रायपुर द्वारा पुतला दहन बीरगांव ब्यास तालाब चौक में मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री का पुतला दहन किया गया. बलरामपुर की घटना को लेकर कांग्रेस ने सभी जिला मुख्यालयों में  रायपुर जिला ग्रामीण के पदाधिकारियों ने बिरगांव स्थित व्यास तालाब के पास पुतला फूंका. इस दौरान कांग्रेस नेता और पुलिस के बीच झड़प भी हुई.
रायपुर जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष उधो वर्मा ने कहा भाजपा की सरकार में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है. प्रदेश की सरकार कानून व्यवस्था को संभाल नहीं पा रही है. प्रदेश के गृह मंत्री को तत्काल इस्तीफा दिया जाना चाहिए. जिला कांग्रेस अध्यक्ष उधो वर्मा  के नेतृत्व में कांग्रेस जन विरोध में नारे लगाए पुतला दहन कार्यक्रम में पुतला को पुलिस द्वारा छीना झपटी किया गया. लेकिन कांग्रेसी पुतला जलाने कामयाब रहे. भारी तादाद में बल लगाए गए थे.
इस पुतला दहन कार्यक्रम में नंदलाल देवागन महापौर, योगेंद्र सोलंकी अध्यक्ष ब्लॉक, उबरन दास, रानी गोस्वामी, सिन्हा दिलदार, राजेंद्र मिश्रा, जिया फारुखी, बाबा खान, दाऊलाल साहू सहित भारी तादाद में कांग्रेसजन मौजूद रहे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb