छुरा कोमाखान मार्ग पर अज्ञात तेज रफ्तार एक्को वाहन ने तेंदुआ को मारी टक्कर, मौके पर ही तेंदुए की मौत, घटना स्थल पहुंची वन विभाग की टीम
An unknown high speed eko vehicle hit a leopard on Chhura Komakhan road, the leopard died on the spot, the forest department team reached the spot
गरियाबंद/छुरा : छुरा कोमाखान मार्ग पर मोंगरा के पास गुरुवार रात अज्ञात वाहन ने तेंदुआ को टक्कर मार दी. जिससे घटना स्थल पर ही तेंदुआ कि मौत हो गई. घटना की खबर मिलते ही वन विभाग कि टीम घटना स्थल पहुंचकर बीच सड़क पर खून से लथपथ पड़े तेंदुए के शव को बीच सड़क से हटाकर सड़क किनारे किया.
घटना गुरुवार रात 9-10 बजे के आसपास की बताई जा रही है. चश्मदीदों के मुताबिक जब दुर्घटना घटी तब घटना स्थल के पास कुछ लोग अलाव जलाकर आग ताप रहे थे. तभी छुरा की तरफर से मारुति एक्को वाहन तेज स्पीड से कोमाखान की तरफ जा रहा था. तभी मोंगरा गांव के पास बिरनीबाहरा मोड़ के पास तेज रफ्तार एक्को के सामने तेंदुआ आकर टकरा गया.
तेंदुआ के एक्को कार से टकराने पर जोरदार आवाज आई. एक्को तेंदुआ को टक्कर मारकर आगे निकल गई. फिर एक्को वाहन चालक गाडी मोड़कर वापस आकर तेंदुआ को सड़क पर तड़पते देखकर वापस कोमाखान की तरफ भाग गए.
ग्रामीणों से खबर मिलने के बाद वन विभाग की टीम घटना स्थल पहुंचकर बीच सड़क पर खून से लथपथ तेंदुआ के शव को किनारे कर पंचनामा बनाकर शव को वन विभाग कार्यालय मे रखा गया. जिसका शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद वन विभाग द्वारा दाह संस्कार किया गया. मृत तेंदुआ का उम्र 2 साल के करीब बताया जा रहा है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI