छत्तीसगढ़ में दंतैल हाथियों का कहर, तीन महिलाओं और बच्ची समेत 7 लोगों की मौत, मरने वालों में एक ही परिवार के 3 लोग, लोगों में दहशत

Tusk elephants wreak havoc in Chhattisgarh 7 people including three women and a girl died 3 people from the same family died panic among people

छत्तीसगढ़ में दंतैल हाथियों का कहर, तीन महिलाओं और बच्ची समेत 7 लोगों की मौत, मरने वालों में एक ही परिवार के 3 लोग, लोगों में दहशत

कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक दंतैल हाथी ने तीन महिलाओं को कुचलकर मार डाला. गुरुवार सुबह हाथी कुसमुंडा खदान के आमगांव में घुसा और एक महिला को सूंड से उठाकर पटक दिया. रात में खैरभावना गांव में हाथी ने दो और महिलाओं को कुचल दिया. वही जशपुर में हाथी ने 4 लोगों को कुचलकर मार डाला. इन चार लोगों में एक ही परिवार के 3 लोग हैं.
कोरबा- हाथी जांजगीर-चांपा जिले के पंतोरा जंगल से कोरबा के नराईबोध इलाके में पहुंचा है. दिन में यह जंगल में छिप जाता है और रात में रिहाइशी इलाकों की तरफ जाता है. हाथी के हमले से इलाके में दहशत का माहौल है.
इन महिलाओं की हुई मौत
नराईबोध निवासी गायत्री बाई उम्र 40 साल मॉर्निंग वॉक पर निकली थी जब हाथी ने उसे सूंड से उठाकर पटक दिया. खैरभावना गांव निवासी तीज कुंवर उम्र 50 साल और सुरजा बाई उम्र 40 साल घर लौटते समय हाथी के हमले का शिकार हो गई.
काफी आक्रामक है हाथी
कटघोरा वन मंडल के SDO चंद्रकांत टिकरिहा ने बताया कि हाथी काफी आक्रामक है और अब तक तीन लोगों की जान ले चुका है. हमारी टीम ड्रोन कैमरे की मदद से हाथी पर नजर रख रही है और मृतकों के परिजनों को मुआवजा की रकम दी जा रही है.
उरगा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने बताया कि हाथी आने की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को जंगल की तरफ जाने से रोका जा रहा है. हाथी प्रभावित क्षेत्रों में मुनादी कराई जा रही है ताकि किसी को नुकसान न हो.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb
जशपुर- छत्तीसगढ़ के जशपुर में हाथी ने 4 लोगों को कुचलकर मार डाला. इन चार लोगों में एक ही परिवार के 3 लोग हैं. देर रात दंतैल हाथी ने गांव पहुंचकर उत्पात मचाया. जशपुर वन विभाग के मुताबिक " इस हाथी ने अब तक क्षेत्र में कई घरों को तोड़ा है."
जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा. बीती रात जंगली हाथी के हमले में 4 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 3 लोग एक ही परिवार के हैं. वहीं एक अन्य पड़ोस में रहने वाला व्यक्ति है.
देर रात 12 बजे के करीब हाथी पहुंचा गांव
बगीचा नगर पंचायत के गम्हरिया वार्ड नंबर 9 में बीती रात एक दंतैल हाथी ने 4 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. सड़क किनारे बने एक घर पर देर रात हाथी ने हमला कर दिया और उसे तोड़ दिया. घर में सो रहे पिता पुत्री और चाचा को हाथी ने पटक पटककर मार डाला. हो हल्ला सुनकर पड़ोस का एक युवक बाहर निकला उसपर भी हाथी ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया. मृतकों में पिता रामकेश्वर सोनी उम्र 35 साल, बेटी रबीता सोनी उम्र 9 साल,चाचा अजय सोनी उम्र 25 साल और पड़ोसी अश्विन कुजूर उम्र 28 साल है.
हाथी के हमले में बच्ची सहित 4 की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक हाथी ने सबसे पहले पिता और पुत्री पर हमला किया. जब इन्होंने चीखना चिल्लाना शुरु किया तो चाचा को लगा कि पिता पुत्री झगड़ा कर रहे हैं. झगड़ा छुड़ाने के मकसद से चाचा जब वहां पहुंचा तो हाथी ने उसे भी लपेटे में लिया. तीनों के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस का युवक मौके पर पहुंचा और हाथी के हमले का शिकार हो गया.
मृतक पड़ोसी की पत्नी- रात को पड़ोस में बचाओ बचाओं चिल्लाने की आवाज आने लगी. मैं और पति दोनों देखने निकले. मैं सामने पहुंच गई थी. हाथी को देखकर मैं भाग गई. पति भाग नहीं पाए और हाथी ने उनको कुचल कर मार डाला."
गांव में लाइट नहीं होने के कारण बार बार पहुंच रहे हाथी
घटना में चार लोगों की मौत की खबर से पूरे गांव में मातम पसर गया है. ग्रामीणों का कहना है कि रात में हाथी मित्रदल की गाड़ी भी आई थी. लेकिन उससे पहले हाथी ने हमला कर दिया. रात में लाइट नहीं थी लगातार लाइट नहीं होने से हाथी के हमले बढ़ गए हैं. महीने भर के भीतर जशपुर में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है.
दंतैल हाथी को दूसरी जगह शिफ्ट करने की बन रही योजना
वन अमला घटना स्थल पर पहुंच गया. मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता राशि देकर आगे की कार्रवाई में विभाग जुट गया. डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि "बीती देर रात बगीचा के गम्हरिया वार्ड नम्बर 9 की घटना है. सिंगल लोनर तपकरा से बादलखोल आया था. बादलखोल से दोपहर साढ़े 3 बजे बाहर आया. तब से इस ट्रैक किया जा रहा था. रात को 9 बजे हाथी का मूवमेंट शुरु हुआ. हाथी के पीछे वन विभाग की टीम भी थी. बीच में एक नदी है. जिसके कारण हाथी नदी पार कर बगीचा पहुंचा और वार्ड 9 में एक घर को धक्का देकर गिरा दिया. गांव में अंधेरा होने के कारण लोगों को समझ नहीं आया. 4 लोग हाथी का शिकार हो गए. "
डीएफओ ने बताया कि "40 हाथी है. 39 हाथियों के साथ कोई दिक्कत नहीं है. सिर्फ एक लोनर हाथी के व्यवहार को देखा जा रहा है. मस्त में होने के कारण हाथी ज्यादा तेज गति से चल रहा है. इस हाथी के पीछे दल लगा हुआ है. इस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है."
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb