दादी के साथ नहाने गई दो सगी बहनों की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम, अवैध मुरुम की वजह से गड्ढे मे भरा हुआ था पानी!

Two sisters who went to bathe with their grandmother died a painful death by drowning in the pond, mourning spread in the village, the pit was filled with water due to illegal gravel!

दादी के साथ नहाने गई दो सगी बहनों की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम, अवैध मुरुम की वजह से गड्ढे मे भरा हुआ था पानी!

बिलासपुर/तखतपुर : दादी के साथ नहाने गई दो बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत होने से गांव में मातम पसर गया है. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. यह घटना तखतपुर क्षेत्र के ग्राम गिरधौना की है. ग्रामीणों की मदद से तालाब में खोजबीन कर बच्चियों के शव को बरामद किया गया. हादसे की खबर पर सकरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर जिले के तखतपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत गिरधौना गांव के चंडीपारा तालाब में सुबह करीब 8 बजे दो सगी बहने चांदनी जायसवाल (13 साल) और पार्वती जायसवाल (11 साल) जो ओमप्रकाश जायसवाल की बेटियां थीं. अपनी दादी के साथ सुबह आठ बजे नहाने के लिए तालाब आई थी.
दादी कपड़ा धोकर चली गई और बच्चियां नहाती रही. जब काफी देर तक बच्चियां घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने तालाब जाकर देखा. तालाब के किनारे बच्चियों के कपड़े रखे थे लेकिन बच्चियां नहीं थी.
अनहोनी की आशंका पर गांव वालों की मदद से तालाब में खोजबीन करने पर दोनों बच्चियों के शव तालाब के अंदर उस स्थान पर मिले जहां मुरूम की अवैध खुदाई के कारण गहरा गड्ढा बन गया था। इस गड्ढे में डूबने से दोनों बच्चियों की मौत हो गई। ग्रामीणों की सहायता से शवों को बाहर निकाला गया.
हादसे की खबर मिलते ही सकरी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों का पंचनामा कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है. और परिजनों तथा ग्रामीणों से पूछताछ जारी है.
इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है. अवैध खुदाई के कारण बने गड्ढे मे हुई दो बहनो की मौत के बाद से शासन की कार्यप्रलाणी पर सवाल खड़े कर रहा है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB