सिम्स अस्पताल में इंजेक्शन से महिला की मौत, परिजनों ने मचाया हंगामा, लगाये गंभीर आरोप, जांच कमेटी को तीन दिन के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश

Woman dies due to injection in Sims Hospital family members create ruckus make serious allegations instructions to inquiry committee to submit report within three days

सिम्स अस्पताल में इंजेक्शन से महिला की मौत, परिजनों ने मचाया हंगामा, लगाये गंभीर आरोप, जांच कमेटी को तीन दिन के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश

बिलासपुर : बिलासपुर के सिम्स (छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) अस्पताल में 56 साल की महिला की मौत कथित तौर पर इंजेक्शन के कारण हुई थी. और इस मामले में लापरवाही की जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया है. कलेक्टर ने इस तीन दिन के भीतर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने साफ़ किया कि अग्गर लापरवाही साबित होती  है. तो दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को बख्शा नहीं जाएगा
कलेक्टर अवनीश शरण ने सिम्स अस्पताल का निरीक्षण भी किया. उन्होंने मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया. कलेक्टर ने अस्पताल की व्यवस्थाओं को और भी बेहतर बनाने के लिए कई अहम कदम उठाने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि अस्पताल में एक ऐसी प्रणाली बनाई जाए. जिसमें मरीजों को सिर्फ एक बार रजिस्ट्रेशन कराना पड़े. ताकि उन्हें हर बार रजिस्ट्रेशन काउंटर पर न आना पड़े. इसके अलावा उन्होंने एक हेल्प डेस्क शुरु करने का निर्देश दिया. जहां मरीजों और उनके परिजनों को सभी जरुरी जानकारी सरल भाषा में मिल सके. यह हेल्प डेस्क अगले दो दिनों में शुरु करने के निर्देश दिए.
कलेक्टर ने अस्पताल में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. उन्होंने अस्पताल प्रशासन से कहा कि दिन में तीन बार सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. सुबह 7 से 9 बजे, दोपहर 11 से 1 बजे और शाम 5 से 6 बजे के बीच. सफाई में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने नगर निगम और पीडब्ल्यूडी को अस्पताल परिसर में निर्माण कार्य, टॉयलेट, ड्रेनेज और नाली निर्माण जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए.
मरीजों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने कई वार्डों में जाकर मरीजों से मुलाकात की और अस्पताल की तरफ से उपलब्ध कराए जा रहे भोजन, इलाज और दवाइयों के बारे में जानकारी ली. मरीजों के आने-जाने के लिए अस्पताल में छह लिफ्ट चालू हालत में हैं. और एक अलावा लिफ्ट जल्द ही चालू करने के निर्देश दिए.
सिम्स अस्पताल में मरीजों और मीडिया से बेहतर समन्वय के लिए डॉक्टर ए. आर. बेन, प्रोफेसर ऑर्थोपेडिक्स विभाग को पीआरओ (पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर) नियुक्त किया गया है. डॉक्टर बेन से मीडिया और आमजन मोबाइल नंबर 79999-01856 पर संपर्क कर सकते हैं. कलेक्टर ने डॉक्टर बेन को निर्देश दिए कि वे मीडिया को सभी जरुरी जानकारियां समय पर और तत्परता से उपलब्ध कराएं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb