शिक्षक भर्ती की मांगों को लेकर रायपुर में 21 सितम्बर को महाआंदोलन, 33 जिलों के प्रशिक्षित बेरोजगार मजबूर होकर करेंगे मुख्यमंत्री निवास का घेराव

Grand movement in Raipur on 21st September regarding the demands of teacher recruitment trained unemployed from 33 districts will be forced to surround the Chief Ministers residence

शिक्षक भर्ती की मांगों को लेकर रायपुर में 21 सितम्बर को महाआंदोलन, 33 जिलों के प्रशिक्षित बेरोजगार मजबूर होकर करेंगे मुख्यमंत्री निवास का घेराव

रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड-बीएड संघ के जिलाध्यक्ष मितेश सार्वा ने प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि चिन्ता का विषय हैं कि पूरे प्रदेश में शिक्षकों की भारी कमी हैं. वही दूसरी ओर लाखों युवा डीएड बीएड प्रशिक्षित होकर शिक्षक पात्रता परीक्षा में पात्रता प्राप्त कर अभी भी बेरोजगार हैं. जिनके शिक्षक बनने का सपना साकार होना बांकि है.
विद्यार्थी भी हैं मैदान पर उतरने को मजबूर. शिक्षासत्र 2024-25 के अंतर्गत त्रैमासिक परीक्षा शुरु होने को हैं. लेकिन कई स्कूलों में अभी भी पर्याप्त शिक्षक नहीं हैं. जिसके चलते विद्यार्थियों को उचित शिक्षा नही मिल पा रही हैं. जो उन्हें मिलना चाहिए. हाल ही में प्रदेश के राजनांदगांव, बिलासपुर, बेमेतरा सहित कई जिलों में छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षकों की मांग पर प्रदर्शन किया. फिर भी सरकार द्वारा इस विषय में कोई भी पहल नही की जा रही.

लोकसभा चुनावी समय में भाजपा के घोषणा पत्र में 57000 व 33000 शिक्षक भर्ती का उल्लेख

विधानसभा में भी हो चुकी हैं घोषणा विधानसभा लोकसभा चुनावी समय में भाजपा के घोषणा पत्र में 57000 व 33000 शिक्षक भर्ती का उल्लेख तो हैं लेकिन प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद तत्कालीन शिक्षामंत्री बृजमोहन अग्रवाल जी द्वारा विधानसभा में भी शिक्षक भर्ती की घोषणा की गयी थी. लेकिन आज तक जमीनी स्तर पर कोई भी पहल नजर नहीं आ रही हैं. सरकार की इन्ही उदासीनता की वजह से ही प्रदेश के डीएड बीएड प्रशिक्षित युवा राजधानी में महाआंदोलन करने पर मजबूर हैं.
21 सितम्बर को मुख्यमंत्री निवास होगा. घेराव छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड बीएड संघ के बैनर तले 05 सितम्बर, शिक्षक दिवस के दिन प्रदेश के सभी जिले में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था. जिसमें सरकार को दस दिवसीय अल्टिमेटम दिया गया था. लेकिन सरकार द्वारा कोई भी पहल नहीं किया गया. अब 21 सितम्बर को डीएड बीएड संघ द्वारा शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा. विज्ञप्ति के माध्यम से श्रवण साहू ने प्रदेश के सभी डीएड-बीएड प्रशिक्षितों को आन्दोलन में सम्मिलित होने आह्वान किया.
जिले के सैंकड़ों प्रशिक्षित आंदोलन में होंगे सम्मिलित प्रदेश स्तरीय आंदोलन में पूरे प्रदेश भर के डीएड बीएड प्रशिक्षित युवा-युवती सम्मिलित होंगे जहां बेमेतरा जिला से दीनबंधु साहू जिलाध्यक्ष, कैलाश साहू उपाध्यक्ष, सुखदेव उपाध्यक्ष, प्रदीप पाठक सचिव,दिलेश्वर वर्मा कोषाध्यक्ष, तारण साहू संयोजक, डाकवर साहू, हेमराज साहू, संतोष अंचल , राजकुमार नवागढ़,लोकेंद्र कुमार, परमेश्वर पटेल, जगराखन मंडावी, वेदप्रकाश जायसवाल, नोहर साहू, नरेंद्र साहू, छोटू राम साहू सहित सैंकड़ो प्रशिक्षित युवा राजधानी पहुंचेंगे.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb