AIMS मे पुजारी और कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी दिलाने के नाम पर 11 लाख रुपये की धोखाधडी करने वाली महिला व उसकी बेटी गिरफ्तार

Woman and her daughter arrested for committing fraud of Rs 11 lakh in the name of getting job as priest and computer operator in AIMS

AIMS मे पुजारी और कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी दिलाने के नाम पर 11 लाख रुपये की धोखाधडी करने वाली महिला व उसकी बेटी गिरफ्तार

रायपुर : प्रार्थी अजीत मिश्रा निवासी कचंन विहार कालोनी डुमर तालाब जो डुमर तालाब के गौरीशंकर मंदिर मे पुजारी का काम करते हैं. जहां पर मंदिर मे आने-जाने के दौरान आरोपिया पुनम नेहाल और उसकी बेटी संजना नेहाल से मुलाकात हुई. जो अपने आपको एम्स अस्पताल मे काम करना बताकर और बड़े-बड़े अधिकारियो से पहचान होना बताकर एम्स अस्पताल के मंदिर में पुजारी का पद निकलना बताकर और कम्पुयटर ऑपरेटर का पद निकलना बताकर प्रार्थी अजीत‍ मिश्रा से पुजारी के पद की नौकरी लगवाने के नाम पर और उनके रिश्तेदार प्रिय‍ा त्रिपाठी और निर्देश त्रिपाठी की नौकरी कम्पुयटर के पद पर लगवाने के नाम पर वर्ष 2021 में कुल 11 लाख 16 हजार रुपये लेकर प्रार्थी और उनके रिस्तेदारो का सरकारी नौकरी नही लगाई.
नौकरी नही लगने और काफी समय होने पर प्रार्थी के द्वारा आरोपीया और उसकी बेटी से नौकरी के नाम पर दिए गए उक्त पैसो को वापस मांगने पर 4 लाख रुपये वापस किया गया और बचे हुए रकम 7 लाख 16 हजार रूपये को वापस करने मे 2 सालो से टाम मटोल कर प्रार्थी को घुमाया जा रहा था.
जिस पर प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमक 340/24 धारा 420,34 भादवि दर्ज कर मामला जांच में लिया गया. आरोपिया पुनम निहाल पति श्याम निहाल उम्र 44 साल निवासी दुर्गा मंदिर के पास कुकुरबेडा थाना सरस्वती नगर रायपुर छग और उसकी बेटी संजना निहाल पिता श्याम निहाल उम्र 22 साल निवासी दुर्गा मंदिर के पास कुकुरबेडा थाना आमानाका रायपुर छग की पतासाजी कर गिरफ्तार कर न्‍यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb