जाड़ामुड़ा धान खरीदी मामले में शिवसेना का धरना, ज्ञापन

महासमुंद, 8 मार्च। बसना क्षेत्र के जाड़ामुड़ा धान खरीदी केंद्र में किसानों द्वारा बेचे गए धान को रकम प्रबंधक, ऑपरेटर द्वारा गबन किए जाने के विरोध में तथा किसानों को राशि वापस दिलाए जाने हेतु कल शिवसेना ने पटवारी कार्यालय के सामने शिवसेना प्रदेश प्रमुख प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंप दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि विगत 5 फरवरी से पीडि़त किसानों द्वारा परिवार समेत अपनी मांगों को लेकर जाड़ामुड़ा धान खरीदी केन्द्र के बाहर धरना दिया जा रहा है। किसानों की मांगों को लेकर शिवसेना जिला इकाई द्वारा पूर्व कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जा चुका है, लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार से कार्रवाई नहीं की गई है। उक्त धरना प्रदर्शन में हिस्सा लेने धनंजय सिंह परिहार प्रदेश प्रमुख महासमुंद पहुंचे थे। शिवसेना प्रदेश प्रमुख धनंजय परिहार ने अपने संबोधन में कहा कि आम जनता, किसानों, गरीबों के हक के लिए शिवसेना हमेशा से लड़ाई लड़ती आई है और लड़ती रहेगी। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ किसी भी तरह का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम में रेशम जांगड़े प्रदेश महासचिव, प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ठाकुर, प्रदेश महामंत्री राजेश ठाकरे, जिला अध्यक्ष अजय बंजारे, जिला महासचिव अशोक प्रधान, जिला सचिव इंद्रकुमार लहरे, महासमुंद विधानसभा प्रमुख बादल बंजारे, हरि चंद्राकर एवं भारी संख्या में शिव सैनिक उपस्थित थे। धरना के बाद मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंप दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई।

जाड़ामुड़ा धान खरीदी मामले में शिवसेना का धरना, ज्ञापन
महासमुंद, 8 मार्च। बसना क्षेत्र के जाड़ामुड़ा धान खरीदी केंद्र में किसानों द्वारा बेचे गए धान को रकम प्रबंधक, ऑपरेटर द्वारा गबन किए जाने के विरोध में तथा किसानों को राशि वापस दिलाए जाने हेतु कल शिवसेना ने पटवारी कार्यालय के सामने शिवसेना प्रदेश प्रमुख प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंप दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि विगत 5 फरवरी से पीडि़त किसानों द्वारा परिवार समेत अपनी मांगों को लेकर जाड़ामुड़ा धान खरीदी केन्द्र के बाहर धरना दिया जा रहा है। किसानों की मांगों को लेकर शिवसेना जिला इकाई द्वारा पूर्व कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जा चुका है, लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार से कार्रवाई नहीं की गई है। उक्त धरना प्रदर्शन में हिस्सा लेने धनंजय सिंह परिहार प्रदेश प्रमुख महासमुंद पहुंचे थे। शिवसेना प्रदेश प्रमुख धनंजय परिहार ने अपने संबोधन में कहा कि आम जनता, किसानों, गरीबों के हक के लिए शिवसेना हमेशा से लड़ाई लड़ती आई है और लड़ती रहेगी। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ किसी भी तरह का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम में रेशम जांगड़े प्रदेश महासचिव, प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ठाकुर, प्रदेश महामंत्री राजेश ठाकरे, जिला अध्यक्ष अजय बंजारे, जिला महासचिव अशोक प्रधान, जिला सचिव इंद्रकुमार लहरे, महासमुंद विधानसभा प्रमुख बादल बंजारे, हरि चंद्राकर एवं भारी संख्या में शिव सैनिक उपस्थित थे। धरना के बाद मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंप दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई।