प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दुर्ग और आनंद सरोवर ने महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाई

सदा शुभ भावना और शुभ कामना से हर आत्मा का कल्याण करेंगेे-रूपाली बहन दुर्ग, 8 मार्च। ब्रह्माकुमारी रुपाली बहन ने बताया कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजऋषि भवन केलाबाड़ी दुर्ग व आनंद सरोवर बघेरा में महाशिवरात्रि का पावन पर्व धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी रुपाली बहन ने सभी भाई-बहनों को प्रतिज्ञा करायी कि 1-अपने खुशनुमा मुस्कुराते हुए चेहरे और मधुर बोल द्वारा हर एक के साथ मधुरता संपन्न व्यवहार करेंगे 2- सदा शुभ भावना शुभ कामना से संपन्न बन हर आत्मा के प्रति रहम व कल्याण की भावना रखेंगे 3- व्यर्थ व नकारात्मक संकल्प को समाप्त कर संपूर्ण पवित्रता की स्थिति बनाएंगे। रुपाली बहन ने बताया कि इस पर्व को निराकार परमपिता परमात्मा शिव के अवतरण दिवस के रूप में मनाया जाता है महाशिवरात्रि के पावन पर्व के विषय में जानकारी देते हुए ब्रह्माकुमारी दुर्ग की संचालिका रीटा बहन ने बताया संपूर्ण विश्व में जो भी मनुष्य मात्र है सभी के अंदर चैतन्य शक्ति आत्मा विराजमान है चाहे वह किसी भी जाति धर्म का हो छोटा हो बड़ा हो वास्तव में हम सभी चैतन्य आत्माएं हैं और यह हमारा शरीर है सर्व मनुष्य आत्माओं का पिता परमपिता परमात्मा है जिनका गुणवाचक नाम शिव है जिसका अर्थ सभी का कल्याण करने वाला है । रुपाली बहन ने बताया कि परमात्मा ने हम सभी को यह बताया कि आप सभी एक देश परमधाम के निवासी हो यहां सभी पांच तत्वों का शरीर धारण कर इस सृष्टि रंगमंच पर अपना अपना पार्ट बजा रहे हैं सृष्टि के आदिकाल में यह दुनिया संपूर्ण सुखमय थी जब सभी मनुष्य आत्माओं को यह ज्ञात था कि मैं आत्मा हूं और मेरा यह शरीर अलग है जब हम अपनी वास्तविक आत्मिक स्वरूप को भूल स्वयं को देह समझ लिए तो जाति , धर्म के बंधन में फंस गए और अपने पिता व घर को भी भूल गए जिसका परिणाम दु:ख अशांति के रूप में संपूर्ण सृष्टि में दिखाई पड़ रही है । रुपाली बहन ने यह भी बताया कि इस कलयुग के अंत में जब सभी मनुष्य आत्माएं दु:खी होकर परमात्मा को पुकारने लगती है तब निराकार परमपिता परमात्मा शिव इस सृष्टि पर साधारण मनुष्य के तन का आधार ले सभी मनुष्य आत्माओं को यह सत्य ज्ञान देते हैं ।

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दुर्ग और आनंद सरोवर ने महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाई
सदा शुभ भावना और शुभ कामना से हर आत्मा का कल्याण करेंगेे-रूपाली बहन दुर्ग, 8 मार्च। ब्रह्माकुमारी रुपाली बहन ने बताया कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजऋषि भवन केलाबाड़ी दुर्ग व आनंद सरोवर बघेरा में महाशिवरात्रि का पावन पर्व धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी रुपाली बहन ने सभी भाई-बहनों को प्रतिज्ञा करायी कि 1-अपने खुशनुमा मुस्कुराते हुए चेहरे और मधुर बोल द्वारा हर एक के साथ मधुरता संपन्न व्यवहार करेंगे 2- सदा शुभ भावना शुभ कामना से संपन्न बन हर आत्मा के प्रति रहम व कल्याण की भावना रखेंगे 3- व्यर्थ व नकारात्मक संकल्प को समाप्त कर संपूर्ण पवित्रता की स्थिति बनाएंगे। रुपाली बहन ने बताया कि इस पर्व को निराकार परमपिता परमात्मा शिव के अवतरण दिवस के रूप में मनाया जाता है महाशिवरात्रि के पावन पर्व के विषय में जानकारी देते हुए ब्रह्माकुमारी दुर्ग की संचालिका रीटा बहन ने बताया संपूर्ण विश्व में जो भी मनुष्य मात्र है सभी के अंदर चैतन्य शक्ति आत्मा विराजमान है चाहे वह किसी भी जाति धर्म का हो छोटा हो बड़ा हो वास्तव में हम सभी चैतन्य आत्माएं हैं और यह हमारा शरीर है सर्व मनुष्य आत्माओं का पिता परमपिता परमात्मा है जिनका गुणवाचक नाम शिव है जिसका अर्थ सभी का कल्याण करने वाला है । रुपाली बहन ने बताया कि परमात्मा ने हम सभी को यह बताया कि आप सभी एक देश परमधाम के निवासी हो यहां सभी पांच तत्वों का शरीर धारण कर इस सृष्टि रंगमंच पर अपना अपना पार्ट बजा रहे हैं सृष्टि के आदिकाल में यह दुनिया संपूर्ण सुखमय थी जब सभी मनुष्य आत्माओं को यह ज्ञात था कि मैं आत्मा हूं और मेरा यह शरीर अलग है जब हम अपनी वास्तविक आत्मिक स्वरूप को भूल स्वयं को देह समझ लिए तो जाति , धर्म के बंधन में फंस गए और अपने पिता व घर को भी भूल गए जिसका परिणाम दु:ख अशांति के रूप में संपूर्ण सृष्टि में दिखाई पड़ रही है । रुपाली बहन ने यह भी बताया कि इस कलयुग के अंत में जब सभी मनुष्य आत्माएं दु:खी होकर परमात्मा को पुकारने लगती है तब निराकार परमपिता परमात्मा शिव इस सृष्टि पर साधारण मनुष्य के तन का आधार ले सभी मनुष्य आत्माओं को यह सत्य ज्ञान देते हैं ।