शिव धाम कैलाश गुफा से दर्शन कर लौट श्रद्धालुओं की पिकअप गहरी खाई में गिरी, 25 श्रद्धालु घायल, CM ने हर संभव सहायता उपलब्ध करने के दिए निर्देश
Pickup of devotees returning after visiting Shiv Dham Kailash Cave fell into a deep ditch 25 devotees injured CM gave instructions to provide all possible assistance
रायपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के प्रसिद्ध शिव धाम कैलाश गुफा से दर्शन कर लौट रहे पिकअप वाहन गहरी खाई में गिर गई. पिकअप में 25 से 30 श्रद्धालु सवार थे. हादसे में 25 श्रद्धालुओं को गंभीर चोट आयी है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घायलों के ईलाज के समुचित इलाज के निर्देश चिकित्सकों को दे दिए हैं. मामला बगीचा थाने के सोनगेरसा का है.
बगीचा क्षेत्र में हुए इस हादसे की खबर मिलते घटना स्थल पर एंबुलेस और मेडिकल टीम भेजी गई, घायलों को बगीचा अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन 3 गंभीर रुप से घायलों को अंबिकापुर रेफर किया गया.
जशपुर जिले के प्रसिद्ध शिव धाम कैलाश गुफा से दर्शन कर श्रद्धालु लौट रहे थे कि पिकअप वाहन खाई में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे के समय पिकअप में 25 से 30 श्रद्धालु सवार थे। घटना की खबर मिलते ही बगीचा अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस प्रशासन और मेडिकल टीम रवाना किया गया. ग्रामीणों की मदद से राहत बचाव कार्य किया गया.
पिकअप में महिला एवं बच्चे भी सवार थे. जो फरसाबहार क्षेत्र के रहने वाले हैं. सभी लोग बगीचा से कैलाश गुफा दर्शन करके वापस अपने घर लौट रहे थे. तभी सोन गेरसा बाजार डांड के पास घाटी में पिकअप बेकाबू होकर हादसे का शिकार हो गया. सभी घायलों का बगीचा अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb