3 दर्दनाक हादसे, ट्रेलर ने तीन युवतियों को रौंदा, तीनों की मौके पर मौत, चालक वाहन लेकर फरार, पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की गई जान

3 painful accidents trailer crushed three girls all three died on the spot driver absconded with the vehicle pickup hit the bike woman lost her life

3 दर्दनाक हादसे, ट्रेलर ने तीन युवतियों को रौंदा, तीनों की मौके पर मौत, चालक वाहन लेकर फरार, पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की गई जान

तेज रफ्तार ट्रेलर ने तीन युवतियों को रौंदा, तीनों की मौके पर दर्दनाक मौत, चालक वाहन को लेकर फरार

सक्ती : सक्ती जिले में ग्राम मुक्ताराज नेशनल हाइवे 49 में तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन चालक ने दो युवती और एक महिला को ठोकर मारते हुए कुचल दिया. जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. वही चालक वाहन को लेकर फरार है जिसकी तलाश की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. घटना बाराद्वार थाना क्षेत्र की है.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका बिंदिया बरेठ उम्र 21 साल अपनी भाभी आकांक्षा बरेठ 22 साल और सलहेली सीमा भैना 22 साल जो कि तीनों आरक्षक भर्ती के लिए हर रोज सुबह दौड़ने के लिए गए हुए थे. आज रविवार की सुबह करीब 5 बजे दौड़ने के बाद पैदल चल रहे थे. इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए पीछे से तीनो को ठोकर मारी और कुचलते हुए मौके से फरार हो गया. तीनो का शव सड़क किनारे पड़ा रहा. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन पहुंचे. जहां रो-रोकर बुरा हाल है.
बाराद्वार पुलिस भी मौके पर पहुंची और तीनो के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया. वही अज्ञात ट्रेलर वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल की जा रही है. चालक और वाहन की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत

बसना : बसना थाना क्षेत्र के ग्राम झगरेडीह से पिरदा मार्ग पर पिकअप ने बाइक को ठोकर मार दी. हादसे में बाइक के पीछे बैठी महिला को गंभीर चोटे आई. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहाँ इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. हादसे की खबर के बाद पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई. जांच के बाद 19 अक्टूबर को मामला दर्ज किया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक पद्मिनी भोई पति स्व सुरु भोई उम्र 68 साल निवासी पिरदा 12 सितम्बर 2024 को अपने नाति चन्द्रशेखर भोई निवासी बिजराभांठा के साथ उनके मोटर सायकल स्प्लेंडर प्लस नम्बर CG06 GA 9873 में ग्राम बिजराभांठा से पिरदा जा रही थी. 
इसी दौरान ग्राम झगरेडीह से पिरदा जाने के मार्ग में नंदु अग्रवाल के गोदाम के पास झगरेडीह की तरफ से आ रही अज्ञात पिकअप वाहन के चालक ने अपने वाहन को उतावलापन और उपेक्षापुर्ण ढंग से चलाते हुए मोटर सायकल को ठोकर मार दी. जिससे मोटर सायकल चालक चन्द्रशेखर भोई और पिछे बैठी पद्मिनी भोई गिर गए. गिरने से पद्मिनी भोई को गंभीर चोंटे आई. उसे ईलाज के लिए डीकेएस अस्पताल  रायपुर में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान 15 सितम्बर 2024 को उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने परिजनों व गवाहों का बयान लिया और मर्ग जांच के बाद आरोपी अज्ञात पिकअप वाहन चालक के खिलाफ धारा 106(1) BNS के तहत जुर्म कायम कर मामला जांच में लिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

दो बाइक में आमने सामने टक्कर, 1 की मौके पर हुई मौत, 2 घायल

बिलासपुर/कोटा : कोटा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहा दो बाइक के आपसी में टक्कर होने से एक बाइक सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वही अन्य को गंभीर चोट आई है.
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह अमृत लाल ध्रुव अपने मोटर सायकल एचएफ डीलक्स नम्बर CG10 AK 9784 में संतोष कुमार सिरसो के साथ लहंगाभांठा मिस्त्री का काम करने जा रहे थे. उस वक्त मोटर सायकल को अमृत लाल ध्रुव चला रहा था. पीछे संतोष सिरसो बैठा था. करीब सुबह 8 बजे जब वह अमाली लमेर पारा के आगे महुआ पेड के पास पहुंचा था. उसी समय सामने से मोटर सायकल एचएफ डीलक्स नम्बर CG10 BJ 5890 का चालक वाहन को तेजी और लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ठोकर मार दी.
जिससे अमृत लाल ध्रुव,संतोष सिरसो मोटर सायकल सहित गिर गए. अमृत लाल ध्रुव के चेहरा, पैर, सीना में गभीर चोट होने से मौके पर मौत हो गई. वही पीछे बैठे संतोष सिरसो के दाहिना पैर में चोट लगी. जिसे इलाज के लिए भेज दिया गया. वही इस घटना में दोनो बाइक के परखच्चे उड़ गए हैं. मामले में कोटा पुलिस ने मृतक के परिजनों के शिकायत लेकर जांच कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb