सिग्नल पर खड़ी बाइक को ट्रक ने रौंदा, पत्नी का सिर पहिए के नीचे आने से मौत, पति की हालत नाजुक, 2 साल की मासूम बेटी के सिर से उठा मां का साया

A truck ran over a bike parked at a signal, the wife died after her head came under the wheel, the husband is in a critical condition, the 2-year-old innocent daughter lost her mother

सिग्नल पर खड़ी बाइक को ट्रक ने रौंदा, पत्नी का सिर पहिए के नीचे आने से मौत, पति की हालत नाजुक, 2 साल की मासूम बेटी के सिर से उठा मां का साया

दुर्ग : भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने सिग्नल पर बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी. जिससे पति दूर जा गिरा. लेकिन पत्नी के सिर से ट्रक का पहिया गुजर गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पति की हालत नाजुक है. जिसे इलाज के लिए दुर्ग रेफर कर दिया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार रात करीब 11.30 खुर्सीपार थाना से कुछ ही दूरी पर यह हादसा हुआ है. घायल पति नीलेश अग्रवाल ने बताया कि वो इंडस्ट्रियल एरिया में नौकरी करता है. मरोदा सेक्टर के इंदिरा चौक पर उसका घर है. उसकी पत्नी खिलेश्वरी उर्फ छोटी भिलाई-3 अपने मायके गई थी. ड्यूटी खत्म होने के बाद नीलेश उसे लेने गया.
वापस आते समय खुर्सीपार गेट के पास लगे सिग्नल में रुका. तभी पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. जिससे नीलेश बाइक से दूर जा गिरा. वहीं उसकी पत्नी ट्रक के पहिए के सामने आ गई. हादसे में पत्नी की मौत हो गई. जबकि नीलेश को काफी चोटें आई हैं. उसका पैर फैक्चर हो गया. उसे नाजुक हालत में लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल लाया गया. जहां से डॉक्टरों ने शुरुआती इलाज के बाद दुर्ग रेफर कर दिया गया. इस हादसे के बाद ड्राइवर भाग गया.
खिलेश्वरी हाउस वाइफ थी. नीलेश और खिलेश्वरी की दो साल की बेटी भी है. इस हादसे ने उस मासूम के सिर से मां का साया छीन लिया. खिलेश्वरी की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI