गैंगरेप मामले की जांच करने 4 महिला विधायक के साथ रायगढ़ पहुंची कांग्रेस की टीम, पुलिस ने विधायकों को पीड़िता से मिलने से रोक दिया
Congress team reached Raigarh with 4 women MLAs to investigate the gangrape case police stopped the MLAs from meeting the victim
रायगढ़ : रायगढ़ में बीते दिनों महिला के साथ हुए गैंगरेप की घटना को लेकर राजनीती शुरु हो गई है. कांग्रेस पार्टी के द्वारा गठित जांच समिति रायगढ़ पहुंची. जंहा टीम के सदस्यों को पीड़ित महिला से मिलने नहीं दिया गया. टीम की सदस्य महिला विधायको को बिना पीड़िता से मिलने अनुमति का आदेश दिखाने कहा गया. जिसके बाद कांग्रेस का जांच दल एसपी से मिलने पहुंचा
जब जांच टीम मे शामिल 4 महिला विधायक पीड़िता से मिलने पहुंचे तो उन्हें घंटो इंतजार करवाया गया. उसके बाद महिला विधायकों से मुलाक़ात की अनुमति आदेश दिखाने कहा गया. लिखित आदेश नहीं होने पर पीड़िता से नहीं मिलने देने की बात कहते हुए जाँच कमेटी को उच्च अधिकारियो के निर्देश का हवाला दिया गया. काफ़ी देर गहमा गहमी के माहौल के बाद जांच टीम पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंची. रायगढ़ एसपी ने मामले से संबंधित सभी जरुरी जानकारी जांच कमेटी से साझा की.
कांग्रेस की इस जांच टीम में सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े, लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार, विधायक बिलाईगढ़ कविता प्राणहरे, विधायक सरायपाली चातुरी नंद, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार शामिल थे। जब जांच टीम पीड़िता के घर पहुंची तो इस दौरान रायगढ़ के पूर्व विधायक प्रकाश नायक, नगर निगम महापौर जानकी काटजू, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शहर अनिल शुक्ला के अलावा अन्य कांग्रेसी मौजूद थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



