पति-पत्नी के बीच 250 रुपये की खातिर विवाद, नाराज पति पत्नी पर डाला खौलता पानी, महिला अस्पताल में भर्ती, आरोपी पति सुशील गिरफ्तार

Dispute between husband and wife for Rs 250, angry husband poured boiling water on wife, woman admitted to hospital, accused husband Sushil arrested

पति-पत्नी के बीच 250 रुपये  की खातिर विवाद, नाराज पति पत्नी पर डाला खौलता पानी, महिला अस्पताल में भर्ती,  आरोपी पति सुशील गिरफ्तार

रायगढ़ : रायगढ़ जिले के पुसौर थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद ने हिंसक रुप ले लिया जब गुस्साए पति ने पत्नी पर दाल का खौलता हुआ पानी डाल दिया. जिससे महिला गंभीर रुप से झुलस गई. पुलिस ने आरोपी पति को फौरन गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक 25 मार्च की रात मल्दा निवासी सुशील साव उम्र 35 साल का अपनी पत्नी सुशीला साव से घरेलू विवाद हो गया. पुलिस को दिए अपने बयान में पीड़िता ने बताया कि उसका पति उसे बाजार से सामान लाने के लिए 500 रुपये देकर भेजा था. उसने 250 रुपये का सामान खरीदा और बाकी पैसे घर लौटने के बाद अपने पास रख लिए. रात करीब 8 बजे जब वह इंडक्शन चूल्हे पर दाल बना रही थी. तभी सुशील साव ने बचे हुए पैसे मांगे. इस बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. गुस्से में आकर आरोपी ने खौलती हुई दाल पत्नी पर फेंक दी. जिससे उसका बायां हाथ, चेहरा और गला बुरी तरह जल गया.
गंभीर रुप से झुलसी महिला को परिजनों ने सीएचसी पुसौर में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों को मामला संदिग्ध लगा और उन्होंने फौरन थाना पुसौर को खबर दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला का बयान दर्ज किया. महिला के बयान के आधार पर आरोपी सुशील साव 35 साल के खिलाफ अपराध क्रमांक 73/2025 धारा 118(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर फौरन गिरफ्तार कर लिया गया.
थाना प्रभारी पुसौर रोहित बंजारे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक कुंदन गौर ने पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर उसे रिमांड पर भेज दिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI