शराब पीकर कार चलाना पड़ा महंगा, नए साल का जश्न मनाकर लौट रहे नशे में चूर तीन युवकों की पलटी कार. एक की दर्दनाक मौत, दो की हालत नाजुक
Drunk driving proved costly, the car of three drunk youths returning after celebrating New Year overturned. One died a painful death, two are in critical condition
कोरबा : नए साल के जश्न के दौरान शराब पीकर कार चलाना तीन युवकों को काफी महंगा पड़ गया. बीती रात करीब ढाई बजे मानिकपुर चौकी अंतर्गत कालीबाड़ी के पास कार मोड़ पर अनियंत्रित होकर बिजली के खंगे से जा टकराई. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार पलट गई. हादसे के दौरान कार सवार एक युवक की मौत हो गई वहीं दो घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक नए साल का जश्न मनाने के दौरान कोरबा शहर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. मानिकपुर चौकी अंतर्गत कालीबाड़ी के पास बीती रात एक चार पहिया वाहन अंनियंत्रित होकर मोड़ पर बिजली के खंबे से जा भिड़ी. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार हवा में गोते खाते हुए पलट गई. इस हादसे में कार सवार तीन युवकों में से कुसमुंडा निवासी अनुभव रोजर मसीह की मौत हो गई वहीं दो गंभीर रुप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया.
बुधवार की सुबह जब लोगों को हादसे की जानकारी मिली तब मौके पर भीड़ जुट गई. बताया जा रहा है,कि कार सवार चारों युवक शराब के नशे में मदहोश थे और अपने एक साथी को घर छोड़ने जा रहे थे. कार की रफ्तार ज्यादा होने की वजह से हादसा हो गया. इस हादसे के बाद अफरा-तफरी के हालात बन गए.
नए साल के पहले दिन ही जिस तरह से यह हादसा हुआ है उससे पूरा शहर स्तब्ध है. इस हादसे की जो तस्वीर सामने आई है उससे साफ-साफ पता चलता है कि कार की रफ्तार कितनी ज्यादा होगी. बहरहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



