फर्जी पुलिसकर्मियों ने युवक से ठगी, दो अज्ञात बाइक सवारों ने पुलिस का रौब दिखाकर ले ली 8 सोने की अंगूठियां, तलाश में जुटी पुलिस

Fake policemen cheated a young man, two unknown bike riders took away 8 gold rings by pretending to be police, police is searching for them

फर्जी पुलिसकर्मियों ने युवक से ठगी, दो अज्ञात बाइक सवारों ने पुलिस का रौब दिखाकर ले ली 8 सोने की अंगूठियां, तलाश में जुटी पुलिस

बिलासपुर : थाना सिविल लाइन क्षेत्र में ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां दो अज्ञात बाइक सवारों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर एक युवक से 8 सोने की अंगूठियां ठग लिया.
प्रार्थी भुनेश्वर सूर्यवंशी, निवासी शिक्षक कॉलोनी, मंगला, जो अमेरी चौक स्थित एक कार वर्कशॉप में मैनेजर है. रोजाना घर खाना खाने जाते हैं. 30 जनवरी की दोपहर 2:45 बजे, जब वह घर लौट रहे थे. 36 माल के आगे पेट्रोल पंप के पास दो युवकों ने उन्हें रोककर खुद को पुलिसकर्मी बताया और अंगूठियां जेब में रखने की सलाह दी.  फिर उन्होंने बड़े साहब को गिनने और रजिस्टर में एंट्री के बहाने अंगूठियां ले लीं और बदले में कागज में लपेटकर नकली गहने थमा दिया.
कुछ देर बाद जब प्रार्थी को शक हुआ और उन्होंने कागज खोला तो उसमें नकली आर्टिफिशियल गहने मिले. इस मामले की शिकायत थाना सिविल लाइन में दर्ज कर ली गई है. और पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI