धान बिक्री की रकम बैंक से निकालकर घर लौट रही महिला से लुट की वारदात, दो बाइक सवार बदमाश हुए फरार, तलाश में जुटी पुलिस

A woman returning home after withdrawing money from the bank for paddy sale was robbed, two bike-borne miscreants fled, police on the lookout

धान बिक्री की रकम बैंक से निकालकर घर लौट रही महिला से लुट की वारदात, दो बाइक सवार बदमाश हुए फरार, तलाश में जुटी पुलिस

राजनांदगांव : धान बिक्री की रकम बैंक से निकालकर घर लौट रही महिला से 40 हजार की लूट हो गई. इस वारदात को दो बाइक सवार बदमाशों ने अंजाम दिया है. वारदात चिखली चौकी के क्षेत्र के नवागांव में हुई है. इस मामले की शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है.
चिखली पुलिस ने बताया कि ग्राम सुकुल दैहान में रहने वाली गौतरहीन बाई धान की बिक्री की रकम निकालने तुमड़ीबोड़ गई थी।.उन्होंने तुमड़ीबोड़ की सहकारी बैंक शाखा के अपने खाते से 40 हजार रुपए निकाला. रुपए को थैले में रखकर वह बस से वापस राजनांदगांव पहुंची.
शहर के भदौरिया चौक से उसने सुकुल दैहान जाने ई-रिक्शा लिया. गौतरहीन बाई नवागांव के पास पहुंची थी. तभी दो बाइक सवार बदमाश पीछा करते हुए पहुंचे. जो महिला के हाथ में रखे रुपए से भरे थैले को लूटकर फरार हो गए. घटना की जानकारी महिला ने पहले परिजनों को दी.
इसके बाद चिखली पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई. चिखली पुलिस आरोपियों की पतासाजी कर रही है. शक है कि आरोपियों ने रेकी कर घटना को अंजाम दिया है. मामला थाना पहुंचने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पूछताछ की जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI