स्वतंत्रता सप्ताह 9 से 15 अगस्त के दौरान जोश और जज्बे के साथ हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन, उत्साह और उल्लास के साथ तिरंगा निकली बाइक रैली

During Independence Week from 9th to 15th August Tricolor program was organized in every house with zeal and enthusiasm Tricolor bike rally took place with enthusiasm and gaiety

स्वतंत्रता सप्ताह 9 से 15 अगस्त के दौरान जोश और जज्बे के साथ हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन, उत्साह और उल्लास के साथ तिरंगा निकली बाइक रैली

हाथों में तिरंगा झंडा लेकर उत्साह और उल्लास के साथ तिरंगा बाइक रैली निकली

गरियाबंद : कलेक्टर ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय गांधी मैदान से तिरंगा बाईक रैली को रवाना किया. इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, एसडीएम विशाल महाराणा मौके थे. बाईक रैली में देशभक्ति का जज्बा लिए हाथों में तिरंगा झंडा लेकर उत्साह एवं उल्लास के साथ तिरंगा बाईक रैली शहर के कई चौक-चौराहों से गुजरी. तिरंगा हमारी आन-बान और शान है. तिरंगा का यह गौरव और सम्मान हर घर तक पहुंचे. इस संदेश के साथ बाईक रैली का यह तिरंगा रैली गांधी मैदान से शुरु होकर तिरंगा चौक, सिटी कोतवाली, शासकीय कॉलेज होते हुए इंडोर स्टेडियम में समाप्त हुआ. भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय जवान-जय किसान, तिरंगा यात्रा जिंदाबाद के जयकारे की अनुगूंज दूर तक सुनाई दी.
कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने कहा कि तिरंगा हमारे राष्ट्र का प्रतीक है. भारतीय नागरिकों को अपने घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. ताकि राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान में वृद्धि हो.
उन्होंने कहा कि इस तिरंगा बाईक रैली के जरिए तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया गया है. आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत 9 अगस्त से 15 अगस्त  तक आयोजित हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत जिले में कई आयोजन किए जाएंगे. उन्होंने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत 9 से 15 अगस्त तक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान में अपनी सहभागिता निभाएं. इस मौके पर जिला अधिकारी और शिक्षकगण मौजूद थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

हर घर तिरंगा अभियान, भाजपा मंडल राजिम की बैठक

राजिम : स्वतंत्रता दिवस को भव्य तरीके से मनाने व लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी की ओर से हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा. जिसको लेकर गुरुवार को भाजपा मंडल राजिम की स्थानीय विश्राम गृह में बैठक हुई.
उक्त बैठक में राजिम विधायक रोहित साहू, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार साहू, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेश यादव, भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र राजू सोनकर, जिला पंचायत सभापति मधुबाला रात्रे, नपर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर, कोपरा नगर पंचायत अध्यक्ष नोगेश्वर साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा व भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही.
राजिम विधानसभा क्षेत्र में 13 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा. जिले में 15 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान को लेकर विधायक रोहित साहू ने कहा कि इस अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ता गांव-गांव, घर-घर दस्तक देंगे. साथ ही सभी घरों पर तिरंगा लगाने के बाद भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर देशभक्ति की भावना जगाएंगे. हर घर तिरंगा अभियान को लेकर सभी पदाधिकारियों को अलग-अलग दायित्व भी प्रदान किया गया.
इस दौरान उपस्थित सभी भाजपा पदाधिकारियों ने पड़ोसी देश बांगलादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को लेकर निंदा की गई. साथ ही 14 अगस्त को अखंड भारत विभाजन कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिसमें देश के विभाजन की विभीषिका को याद किया जाएगा.
इस दौरान कई महापुरुषों की प्रतिमाओं की व आसपास सफाई कर अभियान चलाया जाएगा. इसके अलावा सभी प्रधानमंत्री आवास में भी एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण के साथ ही तिरंगा झंडा लगाया जाएगा.
पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ रामकुमार साहू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवादी पार्टी है और लगातार राष्ट्र के विकास को लेकर काम कर रही है. पूरे क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही कार्यकर्ताओं से आमजन को साथ लेकर चलने का उन्होंने आह्वान किया.
कार्यक्रम प्रभारी जितेंद्र सोनकर ने कहा कि हर घर में तिरंगा लगना चाहिए और उसके महत्व को सभी को समझाना चाहिए. भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा ने कहा कि आमजन को तिरंगा यात्रा का महत्व समझाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को संकल्पबद्ध होना चाहिए.
जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने कहा कि 13 अगस्त को अपने-अपने गांव में शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम आयोजित करें. साथ ही विद्यालयों में जाकर आजादी के महत्व को समझाएं और कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और गणमान्य को आमंत्रित कर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया गया. कार्यक्रम को नगर पंचातय अध्यक्ष रेखा सोनकर एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेश ने भी संबोधित किया.
संचालन मंडल महामंत्री चंदन साहू एवं आभार प्रदर्शन महामंत्री धर्मेंद्र ध्रुव ने किया. इस मौके पर संजीव चन्द्राकर, मनोज देवांगन, छाया राही, पूर्णिमा चन्द्राकर, मधु नत्थानी, खुशी साहू, अनिता यादव, कमलेश साहू, मकसूदन साहू, रुपनारायण साहू, खिलेश्वर गोस्वामी, ओमप्रकाश आडिल सहित मंडल पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे.

नगर के प्रतिष्ठित शासकीय रामबिशाल पांडेय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में स्वतंत्रता सप्ताह के अंतर्गत ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

भारतीय ध्वज तिरंगा राष्ट्र का प्रतीक है

फिंगेश्वर : हर घर तिरंगा अभियान 15 अगस्त 2024 को 77 वीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 9 से 15 अगस्त 2024 तक चलाया जा रहा है. हर घर तिरंगा अभियान के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजली के प्राचार्य पूरन लाल साहू के नेतृत्व में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा के नारों के साथ रैली निकालकर ग्राम वासियों तिरंगा झंडा लगाने के लिए प्रेरित किया गया.
इस मौके पर संस्था के प्राचार्य पूरन लाल साहू ने कहा कि इस अभियान का मकसद लोगों को अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करना है. इससे लोगों में देशभक्ति की भावना जागृत होगी. प्रत्येक व्यक्ति के मन में राष्ट्रभक्ति सेवा, प्रेम, उत्साह, त्याग और बलिदान की भावना को जगाते हुए राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान में भी वृद्धि हो.
उन्होंने आगे कहा कि हर घर तिरंगा एक ऐसा अभियान है जो आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वाधान में लोगों को तिरंगा घर लाने और भारत की आजादी को चिन्हित करने के लिए इसे फहराने व प्रोत्साहित करने के लिए शुरु किया गया है. हम सभी को अपने राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव से अपने घरों पर हमारी एकता व अखंडता का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज फ़हराना है.
इस मौके पर संस्था के प्राचार्य पूरन लाल साहू, व्याख्याता दिनेश कुमार साहू, विनय कुमार साहू,, नरेन्द्र कुमार वर्मा, गीतांजलि नेताम, व्यायाम शिक्षक नकुल राम साहू, रुद्रप्रताप साहू भृत्य आकाश सूर्यवंशी, सफाई कर्मचारी यशवंत साहू व छात्र छात्राएं मौजूद थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा के नारों से निकाली गई प्रभातफेरी राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने ग्रामवासियों को किया प्रेरित

अमलीपदर : आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत भारतीय नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा अपने अपने घर पर फहराने छत्तीसगढ़ शासन के दिशा निर्देशों के परिपालन में मैनपुर विकासखंड के संकुल केन्द्र अमलीपदर के सभी शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र छात्राओं द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत प्रभात फेरी निकाली गई.
छात्र-छात्राओं द्वारा ग्राम के चौक चौराहे पर हर घर तिरंगा,घर-घर तिरंगा जैसे नारे लगाकर ग्रामवासियों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने प्रेरित किया!शासन के इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजनों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के प्रति सम्मान में वृद्धि करना है.
इस कार्यक्रम में संकुल केन्द्र अमलीपदर के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला अमलीपदर, कुरलापारा,डेण्डूपदर,नयापारा, कोकडी़माल,ध्रुवापथरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमलीपदर, शिक्षक एवं छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

हर घर तिरंगा अभियान, जोश और जज्बे के साथ प्रचार प्रसार में जुटी नगर निगम

दुर्ग : स्वतंत्रता सप्ताह 09 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल कियान्वयन के लिए राज्य शासन के आदेश एवं कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के दिशा निर्देश पर नगर पालिक निगम में हर घर तिरंगा मोटर साइकिल रैली का शुभारंभ आयुक्त लोकेश चन्द्राकर द्वारा किया गया.
आजादी का अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन 9 अगस्त से 15 अगस्त तक शहर, प्रदेश एवं देशभर में होना है. इस अभियान का उद्देश्य व्यक्तियों को प्रेरित करना है कि वे अपने आवासों पर गर्व से राष्ट्रीय ध्वज प्रदर्शित करें.
आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के नेतृत्व में स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, शौएब अहमद, सूरज सारथी सहित निगम अमला व कर्मशाला टीम द्वारा मोटर साइकिल रैली निगम कार्यालय से पटेल चौक होते हुए  स्टेशन रोड सहित अन्य जगहों तक वापस रैली निगम कार्यालय पहुँची. इस मौके पर आयुक्त लोकेश चन्द्राकर तिरंगा शपथ दिलाई.
मैं शपथ लेता हूं कि मैं तिरंगा फहराऊंगा. हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सपूतों की भावना का सम्मान करूंगा और भारत के विकास और प्रगति के लिए खुद को समर्पित करूंगा. भारत माता की जय.
उन्होंने इस राष्ट्रव्यापी अभियान में शहर के सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि वे 9 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घरों, कार्यालयों आदि पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर हर घर तिरंगा अभियान के जश्न में शामिल हों. आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने अमले के साथ हर घर तिरंगा अभियान के तहत जागरुकता रैली मोटरसाइकिल निकाली गई. जिसमें जोर शोर से भारत मां के नारे लगाए गए.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

स्वतंत्रता सप्ताह 9 से 15 अगस्त के दौरान हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन

जांजगीर-चांपा : कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में जिले में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत 9 अगस्त से 15 अगस्त 2024 तक स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत जिला, विकासखंड एवं नगरीय निकाय स्तर पर विभिन्न गतिविधियां-तिरंगा यात्राएं, तिरंगा रैलियां, तिरंगा दौड़ और मैराथन, तिरंगा कॉन्सर्ट्स, तिरंगा कैनवास, तिरंगा प्रतिज्ञा, तिरंगा सेल्फी, तिरंगा सम्मान एवं तिरंगा मेला के क्रियान्वयन हेतु नोडल अधिकारी बनाए गए हैं.
भारतीय ध्वज तिरंगा राष्ट्र का प्रतीक है. इस गौरव को संवर्धित करने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत 9 अगस्त से 15 अगस्त 2024 तक आयोजित हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है.
इसके तहत सभी भारतीय नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज अपने घर पर फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. ताकि आम जन में देशभक्ति की भावना विकसित हो और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान में वृद्धि हो. तिरंगा कॉन्सर्ट्स के तहत प्रतिभागियों को ध्वज फहराने और तिरंगा के साथ सेल्फी लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, जिन्हें हर घर तिरंगा वेबसाइट (harghartiranga.com) पर अपलोड किया जाएगा. प्रमाणपत्रों को सोशल मीडिया पर #HarGharTiranga और #HGT2024 के साथ साझा किया जा सकता है.
इसके साथ ही सार्वजनिक उपक्रमों, स्व सहायता समूहों, सामाजिक संगठनों के सभी कर्मचारियों एवं उनके परिवार की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिए गए हैं.
कॉर्पोरेट और निजी संगठनों को भी भाग लेने और योगदान करने के लिए प्रोत्साहित करने, शासकीय स्तर पर प्रत्येक गांव में तिरंगा वितरण और बिक्री केन्द्र स्थापित करने, ग्राम पंचायतों द्वारा बड़े पैमाने पर समूह में खरीदी को प्रोत्साहित करने, सभी शासकीय भवनों एवं संस्थानों में तिरंगा फहराना सुनिश्चित करने, पैम्पलेट, बैनर, स्टैण्डिज आदि के माध्यम से स्वतंत्रता सप्ताह हर घर तिरंगा कार्यक्रम को कामयाब बनाने के लिए निर्देशित किया गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

हर घर तिरंगा अभियान को लेकर एसडीएम व बीईओ ने स्कूली छात्र -छात्राओं के साथ तिरंगा के साथ साईकिल रैली निकाली गई

गरियाबंद/देवभोग : छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक जिले में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर विकास खण्ड देवभोग मुख्यालय में जिले के कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार और देवभोग अनुविभागीय अधिकारी तुलसीदास मरकाम के मार्गदर्शन में हर घर तिरंगा अभियान को सफल क्रियान्वयन के लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं व ब्लाक मुख्यालय के अधिकारी बीईओ, सीईओ, शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने हाथों में तिरंगा लेकर साईकिल रैली निकाली गई.
इसका यह मकसद है कि हमें सभी भारतीय नागरिकों को अपने राष्ट्रीय ध्वज की सम्मान के लिए अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रेरित किया गया. प्रथम दिवस पर विशेष रुप से देवभोग विकास खण्ड के उच्च अधिकारी बीईओ, सीईओ, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व स्कूली छात्र छात्राएं साथ में स्कूल के अध्यापक शिक्षक, शिक्षिकाएं भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb