नया मॉडल आते ही महिंद्रा की इस SUV ने दिखाया जलवा, कीमत 7.49 लाख से शुरू...

Mahindras SUV : Mahindra की XUV300 भारत में कार खरीदारों के बीच काफी पॉपुलर है. हाल ही में इसके रिब्रांडेड वर्जन यानी Mahindra XUV 3X0 को उतारा गया था. अब लेटेस्ट सेल रिपोर्ट से कमाल के आंकड़े सामने आए हैं.

नया मॉडल आते ही महिंद्रा की इस SUV ने दिखाया जलवा, कीमत 7.49 लाख से शुरू...

Mahindras SUV : Mahindra की XUV300 भारत में कार खरीदारों के बीच काफी पॉपुलर है. हाल ही में इसके रिब्रांडेड वर्जन यानी Mahindra XUV 3X0 को उतारा गया था. अब लेटेस्ट सेल रिपोर्ट से कमाल के आंकड़े सामने आए हैं. महिंद्रा ने नए मॉडल के 10,000 यूनिट्स सेल कर लिए हैं. यह मई 2023 में बेची गई 5,125 यूनिट्स की तुलना में कमाल की ग्रोथ है. यहां 95 प्रतिशत की ग्रोथ है.

Mahindra XUV 3X0 की डिलीवरी 26 मई से शुरू हुई थी और महज 6 दिन में कंपनी ने 10,000 यूनिट्स डिलीवर कर लिया. इससे अपडेटेड मॉडल के लिए भारी डिमांड का भी पता चलता है. इससे मॉडर्न कस्टमर्स को अपील करने वाले कई मॉडर्न फीचर्स भी दिए गए हैं.

Mahindra XUV 3XO: खत्म हुआ इंतज़ार, लॉन्च हो गई महिंद्रा की ये धांसू SUV! कीमत  7.49 लाख रुपये - Mahindra XUV 3XO launched in India price at Rs 7 49 lakh  mileage

Mahindra XUV 3X0 में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. साथ ही इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले का भी सपोर्ट मौजूद है. एडिशनल फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ और 7-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम दिया गया है.

कार में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल भी मौजूद है. सेफ्टी के लिहाज से इसमें Level 2 ADAS, 6 एयरबैग्स और 360 डिग्री कैमरा भी मौजूद है. इंजन की बात करें तो ग्राहकों को यहां 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.2-लीटर DI पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है. इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 6-स्पीड AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा.

भारत में इस SUV की शुरुआती कीमत 7.49 लाख रुपये है. वहीं, इसके वेरिएंट की कीमत 15.49 लाख रुपये तक है. ये दोनों ही एक्स-शोरूम कीमतें हैं. आक्रामक कीमत होने के चलते अपने सेगमेंट में ये एक अच्छा ऑप्शन है.(एजेंसी)