मां कुदरगढ़ी Alumina Plant में बड़ा हादसा, कोयले का बंकर गिरने से 7 मजदूर दबे, 2 मजदूरों की मौत, पांच घायल, मची अफरा-तफरी

Major accident in Maa Kudargarhi Alumina Plant 7 workers buried due to collapse of coal bunker 2 workers died five injured chaos created

मां कुदरगढ़ी Alumina Plant में बड़ा हादसा, कोयले का बंकर गिरने से 7 मजदूर दबे, 2 मजदूरों की मौत, पांच घायल, मची अफरा-तफरी

सरगुजा : सरगुजा जिले के सिलसिला में संचालित मां कुदरगढी एलुमिना प्लांट में रविवार को कोयला से लोड हापर और करीब 150 फुट बेल्ट गिर जाने से उसके नीचे काम कर रहे 7 से 8 मजदूर दब गए और इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई.
सरगुजा जिले में संचालित एलुमिना प्लांट में इस हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई. वहीं दोपहर साढे बारह बजे तक तीन मजदूरो को बाहर निकाल कर मेडिकल हास्पीटल भेजा गया. और बाकी हॉपर के नीचे पांच मजदूरों के दबे होने की बात सामने आ रही है.
प्लांट में सुबह करीब 11 बजे काम के दौरान कोयला लोड हॉपर नीचे गिर गया. वहीं हॉपर से ब्रायलर तक कोयला ले जानें वाली बेल्ट भी फ्रेम सहित नीचे गिर गई और इस दौरान मौके पर काम कर रहे तीन मजदूरों को बाहर निकाल मेडिकल अस्पताल लाया गया. वहीं करीब 4 से पांच मजदूरों के दबे होनें की संभावना जताई जा रही है.
भर्ती कराये गए दो लोगों की मौत हो गई और बाकि एक का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि प्लांट में घोर लापरवाही बरती गई है. जहां हॉपर में भूसा भरनें के क्षमता के मुताबिक इसे बनाया गया था. लेकिन इसमें कोयला भरा जा रहा था. जिससे ये ओवरलोड हो गया और ये हादसा घट गया.
घटना की खबर के बाद मौके पर रघुनाथपुर चौकी प्रभारी राजेन्द्र सिंह दलबल मौके पर पहुंचे. प्लांट के अधिकारी भी मौजूद थे. फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों का कहना है कि प्लांट में घोर लापरवाही बरती गई है. कोयला ओवरलोड हो गया जिस कारण से यह हादसा हुआ है. फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है.

जिन दो मजदूरों की मौत हुई है. वह मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. उनकी पहचान मध्य प्रदेश के मंडला जिले के प्रिंस राज और मनोज के रूप में हुई है. घायलों का इलाज अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में हो रहा है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb